एसडीएम ज्योति मौर्य केस में नई ऑडियो क्लिप से आया ट्विस्ट, मनीष दुबे के खिलाफ जांच का आदेश

SDM Jyoti Maurya: एसडीएम ज्योति मौर्य और मनीष दुबे के खिलाफ हुई शिकायतों की जांच की रिपोर्ट डीजी होमगार्ड बिजय कुमार मौर्या को सौंप दी गई है. मीडिया खबरों के मुताबिक, होमगार्ड संगठन के डीआईजी रेंज प्रयागराज संतोष कुमार ने अपनी जांच में कमांडेंट मनीष दुबे को दोषी पाया है. जिसके बाद पूरे मामले की जांच रिपोर्ट डीजी होमगार्ड बीके मौर्या ने अपनी संस्तुतियों के यूपी सरकार को भेज दी है.

बता दें कि डीजी होमगार्ड ने कमांडेंट मनीष दुबे को निलंबित करने के साथ मुकदमा दर्ज कर जांच करने की संस्तुति दी है. जिसके बाद अब कयास लगाए जा रहे हैं कि मनीष दुबे को जल्द ही निलंबित भी किया जा सकता है. इससे पहले मनीष दुबे के खिलाफ जांच करने वाले अधिकारी ने पूछताछ के लिए एसडीएम ज्योति मौर्या को भी बुलाया था. हालांकि उन्होंने जांच में शामिल होने से इनकार कर दिया था. जानकारी रहे कि बरेली में चीनी मिल में तैनात पीसीएस ज्योति मौर्या के खिलाफ जांच में मिले तथ्यों से शासन को अवगत कराया जाएगा.

ये भी पढ़ेंं: अतीक अहमद का ये बेटा संभाल रहा है काला कारोबार, रंगदारी मांगने पर हुई FIR दर्ज

बताते चलें कि बीते दिनों यह मामला सामने आने के बाद मनीष दुबे का तबादला गाजियाबाद जिले से जनपद महोबा कर दिया गया था. वहीं ज्योति मौर्या ने नियुक्ति विभाग को अपने खिलाफ हो रहे दुष्प्रचार को लेकर हाल ही में एक आवेदन भी सौंपा था, जिसमें पूरे प्रकरण की जांच और दोषियों को दंडित करने की मांग की गई थी.

जानकारी रहे कि ज्योति मौर्या के पति आलोक मौर्या ने होमगार्ड संगठन में शिकायत की थी कि कमांडेंट मनीष दुबे का उनकी पत्नी के साथ अफेयर चल रहा है और दोनों उनकी हत्या की साजिश रच रहे हैं. उन्होंने अपनी शिकायत के साथ सुबूत के तौर पर कई व्हाट्सएप चैट, कॉल रिकॉर्ड आदि सौंपे थे.

WE R NEWS के YouTube चैनल को देखने के लिए क्लिक करें