संसद के नए भवन के उद्घाटन को लेकर राजनीतिक पार्टियों में घमासान शुरू हो गया है. दरअसल, पीएम मोदी (PM Modi) 28 मई को संसद की नई इमारत का उद्घाटन करने जा रहे हैं. ऐसे में विपक्षी दलों की मांग है कि नए भवन का उद्घाटन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (Droupadi Murmu) से कराया जाए. विपक्षी दलों ने केंद्र सरकार पर राष्ट्रपति का अपमान करने का आरोप लगाते हुए उद्घाटन समारोह का बहिष्कार करने की बात कही है. इधर ट्वीटर पर इस विषय को लेकर तमाम राजनीतिक पार्टियां अपनी-अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त कर रही है. सोशल मीडिया ट्वीटर पर एक ट्वीट तेजी से वायरल हो रहा है. आइए जानते हैं कि खिर क्यों विपक्षी दाल नयी संसद के उद्धघाटन में शामिल नहीं हो रहे हैं.
दरअसल ट्वीटर पर जो ट्वीट वायरल हो रहा है. उसमें कहा गया है कि अनपढ़ जमात को संविधान भी नहीं मालूम. राष्ट्रपति और दोनों सदनों को मिलाकर संसद बनी है. राष्ट्रपति के बगैर संसद की कल्पना तक नहीं कर सकते. इतने स्पष्ट प्रावधान के बावजूद राष्ट्रपति को आमंत्रित नहीं करना घोर अपमानजनक है. यह देश की संसद का उद्घाटन है, भाजपा कार्यालय का नहीं.
संसद भवन के उद्घाटन को लेकर ट्वीटर पर जो ट्वीट वायरल हो रहा है, उसे अब तक 205 Retweets, 6 Quotes और 368 Likes मिल चुके हैं. इसके साथ ही इस ट्वीट को रिट्वीट करने का सिलसिला लगातार जारी है. इस ट्वीट पर कई लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया भी दी है. आइए जानते हैं कि इस ट्वीट पर यूजर्स के क्या रिएक्शन हैं.
ट्वीटर पर लोग ले रहे हैं खूब मजे, पढ़िए रिएक्शन
ट्वीटर पर Rohit Chaturvedi @RohitCh92235273 नामक एक यूजर इस ट्वीट को रिट्वीट करते हुए लिखा -“चलो पांडे जी सब अनपढ़ जमात हैं तुम और रेवड़ी लाल ज्यादा पढ़े लिखे हो तो मत जाना संसद के उद्घाटन में वैसे भी पनौती जितनी दूर रहे शुभ कार्य में उतना अच्छा है वैसे राष्ट्रपति जी का जितना सम्मान बीजेपी ने किया है तुम लोग तो उनके चुनाव में विरोध कर रहे थे आज ये नौटंकी क्यों? वहीं एक अन्य यूजर Puneet Shukla ने कमेंट किया कि BS….DK जब राष्ट्रपति के अभिभाषण का बहिष्कार कर रहे थे तब क्या वो बीजेपी की अध्यक्ष थी या देश की राष्ट्राध्यक्ष। ऐसे पढ़े लिखे 2 मुँह के सांप से क्या फायदा जो रोज गिरगिट की तरह रंग बदल ले।