शपथ ग्रहण के बाद से मोदी 3.0 की सरकार तेजी से अपने कामों को कर रही है. वह एक के बाद एक फैसले लिए जा रही है. वहीं सरकार बनने के बाद मोदी सरकार जुलाई महीने में अपना पहला बजट पेश करने जा रही है. इस बजट को पेश करने के बाद देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण एक रिकॉर्ड भी ब्रेक करने जा रही हैं. ऐसा करने के बाद वह मोरारजी देसाई का रिकॉर्ड ब्रेक कर देगी.
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण पांच बार पूर्ण और एक बार अंतरिम बजट पेश कर चुकी हैं. अगर इस बार भी वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण पूर्ण बजट पेश करती है तो वह अपने नाम एक रिकॉर्ड कर लेंगी. आपको बता दें कि मोरारजी देसाई ने लगातार छह बार बजट पेश करके एक रिकॉर्ड बनाया था लेकिन देश में उन्होंने 10 बार बजट पेश किया है.
पूरे कार्यकाल के लिए बनने वाली निर्मला सीतारमण देश पहली महिला वित्त मंत्री रही हैं जिन्होंने पांच बार लगातार पूर्ण बजट और एक बार अंतरिम बजट पेश किया है. इस बार बजट को पेश करने के साथ-साथ ही उन्होंने मोरारजी देसाई के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है. जुलाई में पेश होने वाले बजट के साथ वह लगातार सात बार बजट पेश करने वाली देश की पहली वित्त मंत्री बन जाएगी.
इंदिरा गांधी के बाद देश का बजट पेश करने वाली निर्मला सीतारमण दूसरी महिला बन चुकी हैं. इतना ही नहीं इंदिरा गांधी के जैसे ही निर्मला सीतारमण देश का रक्षा मंत्रालय का पदभार भी संभाल चुकी हैं. इंदिरा गांधी के बाद ऐसा करने वाली निर्मला सीतारमण दूसरी महिला रक्षा मंत्री रह चुकी हैं. लेकिन लगातार उन्होंने 5 सालों तक देश का वित्त मंत्रालय संभाला. उन्होंने अपनी पढ़ाई इकोनामी से की थी और वह देश की इकोनॉमी को समझते हुए हर बार एक बेहतरीन बजट पेश करने के लिए जानी जाती हैं.