फिर से जलने को तैयार नूंह, सब कुछ बंद!

Nooh News | हरियाणा के नूंह में फिर से तनाव भरी खबरें सामने आ रही है. आपको बता दें, कि आज 28 अगस्त को ब्रजमंडल शोभायात्रा निकलने पर लगे हुए हैं. साथ ही प्रशासन इसकी अनुमति नहीं दे रहा है. पुलिस और अर्धसैनिक बलों को तैनात किया गया है. राज्य और जिले की सीमाओं पर सुरक्षा सख्त करवा दी गई है. साथ ही सरकार ने स्कूल, कॉलेज और बैंकों को बंद रखने का एलान कर दिया है. वहीं, वहां पर 144 लागू कर दी गई है.

Nooh News | शिव मंदिर में पूजा की इजाजत

नूंह प्रशासन ने सोमवार को 15 संतों और दक्षिणपंथी समूहों के नेताओं को नलहड़ इलाके में शिव मंदिर में पूजा करने की अनुमति दी. स्थानीय लोगों को पवित्र श्रावण महीने के आखिरी सोमवार को अपने पड़ोस के मंदिरों में पूजा करने की अनुमति दी गई है.

यह भी पढ़ें: इसरो पहुंचे पीएम मोदी, की ये घोषणाएं

Nooh News | छावनी बना नलहड शिव मंदिर?

मेवात के शिव मंदिर में भरी संख्या में पुलिसबल तैनात किया गया है. यहां सिर्फ स्थानीय लोगों को ID कार्ड दिखाकर एंट्री मिल रही है. वहीं इसी मंदिर में शोभा यात्रा के वक्त पथराव और फायरिंग हुई थी.

अन्य खबरों के लिए देखें हमारा You Tube : https://youtube.com/@WeRNewsLive