ओडिशा ट्रेन हादसा में किससे हुई भारी चूक? जिससे पहुंचा जान-माल को इतना नुकसान

Odisha train accident news: बीती शाम ओडिशा राज्य के बालासोर(Balasore) में हुई ट्रेन दुर्घटना में जान-माल को काफी हानि पहुंची. मीडिया सूत्रों के अनुसार, इस ट्रेन हादसे में मारे गए लोगों और घायलों की संख्या लगातार बढ़ती ही जा रही है. बालासोर में हुए इस ट्रेन हादसे को लेकर केंद्र सरकार द्वारा उच्च स्तरीय जांच का आदेश दिया गया है, लेकिन रेल हादसे में मारे गए लोगों के लिए शोक व्यक्त करती विपक्षी पार्टियों ने केंद्रीय रेल मंत्री (Railway Minister) से इस्तीफे की मांग की है. ऐसे में हर कोई यह जानना चाहता है कि इतना बड़ा रेल हादसा किन कारणों से हुआ?

हालांकि केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव (ashwini vaishnaw) ने रेल हादसे के कारण पर कुछ भी कहने से इनकार कर दिया है, इसके लिए उन्होंने जांच का इंतजार करने के लिए कहा. उधर कई लोग इसे रेलवे की तकनीकी कमी बता रहे हैं, तो ऐसे में अब यह प्रश्न उठ गया है कि आखिर बालासोर में हुए इस भीषण रेल हादसे के पीछे क्या वजह रही? चलिए जानते हैं…

बालासोर के रेल हादसे के पीछे क्या है वजह?

ओडिशा के बालासोर में हुई रेल दुर्घटना पर यदि नजर डालें, तो आपको भी यह सवाल उठते हुए नजर आएंगे कि प्लेटफार्म पर एक मालगाड़ी के खड़े होने के बाद, कैसे कोरोमंडल शालीमार एक्सप्रेस उससे टकराकर पटरी से उतर गई? तो वहीं दूसरी ट्रेन यशवंतपुरा हावड़ा सुपरफास्ट एक्सप्रेस पटरी पर उतरे डिब्बों से टकरा गई?

इन ट्रेनों की टक्कर इतनी जबरदस्त थी ट्रेन के कई डिब्बे तो हवा में उछल गए. अब प्रश्न यह उठता है कि आखिर एक मालगाड़ी (Goods train) के खड़े होने के बावजूद कोरोमंडल शालीमार एक्सप्रेस कैसे उस पटरी तक पहुंची, इसके पीछे कोई तकनीकी वजह थी या फिर किसी व्यक्ति की भूल?

रेलवे के जानकारों का कहना है कि ट्रैक पर रेलगाड़ियों (Train accident) को आपस में टकराने से बचाने वाली कवच प्रणाली लागू नहीं की जा सकी, जिस कारण यह भीषण हादसा होने से नहीं रोका जा सका. कई लोग खराब सिग्नल होने को भी बालासोर ट्रेन हादसे का कारण मान रहे हैं, अब मूल कारण का पता जांच रिपोर्ट आने के बाद ही लगेगा.