शुभमन गिल ने कप्तान बनते ही कह दी बवालिया बात, हार्दिक पंड्या पर उठा दिए सवाल? बाफादारी को लेकर लगाया ऐसा इल्जाम, कर दिया सबको हैरान
किसके कहने पर गिल को मिली कप्तानी, क्यों गुजरात टाइटंस से कर दिया गया हार्दिक पंड्या का पत्ता साफ, कमान हाथ आते ही गिल ने सबसे पहले की सारा से बात
मुंबई इंडियंस की कमान भी है क्या गुजरात वालों के हाथ, ऐन मौके पर क्यों हुआ इतना बड़ा बदलाव, कौन चल रहा क्रिकेट में संतरंज की चाल, किसका है दिमाग
इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में शुभमन गिल गुजरात टाइटंस के कप्तान होंगे. इस युवा खिलाड़ी को इसलिए ये जिम्मेदारी सौंपी गई है क्योंकि हार्दिक पंड्या टीम का साथ छोड़कर मुंबई इंडियंस लौट चुके हैं. शुभमन गिल कप्तानी की जिम्मेदारी संभालने को तैयार हैं. हालांकि गुजरात टाइटंस का कप्तान बनते ही शुभमन गिल ने कुछ ऐसा कह दिया है जिसके बाद बवाल हो गया है. दरअसल शुभमन गिल से बातचीत का एक खास हिस्सा गुजरात टाइटंस ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है जिसमें वो वफादारी की बात करते नजर आ रहे हैं. बस उनके इसी शब्द के इस्तेमाल के बाद लोग इसे हार्दिक पंड्या पर निशाने की तरह देख रहे हैं. अब आपको बताते हैं कि आखिर शुभमन गिल ने ऐसा क्या कहा है कि इसे हार्दिक पंड्या पर निशाने की तरह देखा जा रहा है. गिल ने कहा कि हम जानते हैं कि कप्तानी में कई तरह की जिम्मेदारी आती हैं जिसमें कड़ी मेहनत अहम है और उनमें से वफादारी भी एक है. बता दें गिल ने जैसे ही वफादारी शब्द का इस्तेमाल किया उसके बाद लोग हार्दिक पंड्या को ट्रोल करने लगे. जो कि पिछले दो सीजन में गुजरात के कप्तान थे और आईपीएल 2024 से पहले अचानक वो मुंबई इंडियंस की टीम में शामिल हो गए. शुभमन गिल ने कहा कि वो कप्तानी पाकर बेहद खुश हैं. गिल ने कहा, ‘आईपीएल में खेलना हर खिलाड़ी का सपना होता है. जब मैं 7-8 साल का था तब आईपीएल शुरू हुआ था.अब उस लीग में टीम की कप्तानी करना एक बड़ी बात है. गिल ने कहा कि कप्तानी के लिए आपको अनुशासन, कड़ी मेहनत और वफादारी की जरूरत होती है. मैं कई बड़े लीडर्स की टीम में खेला हूं. उनसे मैं जब भी सीखा हूं वो मुझे आईपीएल में मदद करेगा. शुभमन गिल का आईपीएल में उच्चतम स्कोर 129 रन है. शुबमन गिल ने अपने आईपीएल करियर में 273 चौके और 80 छक्के लगाए हैं. शुभमन गिल ने साल 2022 के आईपीएल सीजन में 16 मैच खेलते हुए 483 रन बनाए थे, जिसमें उनका उच्च स्कोर 96 रन का रहा. साल 2023 में शुभमन गिल ने 17 मैच खेले और कुल 890 रन बनाए. मुंबई इंडियंस की मालकिन नीता अंबानी ने हार्दिक की वापसी पर कहा कि हम हार्दिक का घर वापसी में स्वागत करते हुए रोमांचित हैं! यह हमारे मुंबई इंडियंस परिवार के साथ एक हार्दिक पुनर्मिलन है! मुंबई इंडियंस की युवा प्रतिभा से लेकर अब टीम इंडिया के स्टार बनने तक, हार्दिक ने एक लंबा सफर तय किया है और हम उनके और मुंबई इंडियंस के लिए भविष्य को लेकर उत्साहित हैं! हार्दिक की वापसी के बारे में बोलते हुए आकाश अंबानी ने कहा, हार्दिक को मुंबई इंडियंस में वापस देखकर मुझे बहुत खुशी होती है. यह एक सुखद घर वापसी है. वह जिस भी टीम में खेलते हैं उसे बेहतरीन संतुलन प्रदान करते हैं. एमआई परिवार के साथ हार्दिक का पहला कार्यकाल बेहद सफल रहा, और हमें उम्मीद है कि वह अपने दूसरे कार्यकाल में और भी अधिक सफलता हासिल करेंगे.