Online Fraud : ऑनलाइन सर्च में गवांए महिला के 5 लाख रुपये, भूलकर ना करें ये गलतियां

Online Fraud | देश के अलग अलग हिस्सों में ऑनलाइन फ्रॉड के मामलों में तेजी देखी जा रही हैं. ऑनलाइन ठगी के आए दिन नए-नए मामले देखने को मिल रहे हैं. ऐसा ही एक और ऑनलाइन ठगी का नया मामला सामने आया है. जिसमे छोटी से गलती एक महिला की काफी महंगी पड़ गई और महिला के बैंक खाते से 5 लाख की रकम गायब हो गई. आइए जाने क्या है पूरा मामला?

घर में कुछ बच्चों को ट्यूशन पढ़ाने वाली महाराष्ट्र निवासी 48 वर्षीय महिला ने एक्स्ट्रा इनकम के लिए उन्होंने एक दिन अचानक ऑनलाइन दुनिया का सहारा लेकर सर्च करना शुरू किया. जिसके लिए उस महिला ने कई वेबसाइट्स का भी सहारा लिया. जिसके बाद उन्हें एक अच्छी जॉब का ऑफर भी मिला, जिसमें उन्हें अच्छी सैलरी का लुभावना ऑफर दिया.

यह भी पढ़ें: पत्नी ने छाते से की पिटाई पति ने मारा मुक्का, रेलवे ट्रैक पर गिरे शख्स की रेल की चपेट में आने से हुईं मौत

Online Fraud | घर बैठे काम करने का लालच

ऑनलाइन खोजबीन के बाद जिस जॉब का उन्हें ऑफर मिला, उस जॉब में उन्हें घर बैठे काम यानी वर्क फ्रॉम होम को ही कहा गया. यह एक Part Time Job थी, जिससे वह अपने घर रहकर होम ट्यूशन के अपने काम को भी कर सकती थीं. उसका पूरा काम ऑनलाइन था और उस महिला को वो काम बड़ा आसान भी लगा.

अन्य खबरों के लिए देखें हमारा You Tube : https://youtube.com/@WeRNewsLive