Online Gaming Conversion: ऑनलाइन गेमिंग के जरिए धर्मांतरण (Conversion) मामले में अमूमन हर दिन नए-नए अपडेट आ रहे हैं. मीडिया खबरों के मुताबिक इस मामले में शाहनवाज खान उर्फ बद्दो के मोबाइल फोन से 30 पाकिस्तानी नंबर बरामद किए गए हैं. जिससे आरोपी बद्दो मियां की फोन पर कई मैसेज भी आए थे. पुलिस इस मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपी का कनेक्शन पाकिस्तान से बता रही है. बताया जाता है कि वह पाकिस्तान में रह रहे अपने आका से लगातार संपर्क में बना रहता था और उसके इशारे पर धर्मांतरण का ऑनलाइन गेम खेलता था. धर्मांतरण को लेकर बद्दो की मानसिकता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि वह अपने मोबाइल फोन से 6 ईमेल आईडी संचालित करता था. ये सभी आईडी उसने ऑनलाइन गेमिंग के लिए खरीदी थी.
पुलिस उपायुक्त निपुण अग्रवाल ने बताया कि पुलिस ने एक आईडी देखी है जिस पर उसे पाकिस्तान से कुछ ईमेल आए थे. इसके अलावा आरोपी बद्दो के मोबाइल में पाकिस्तान के 30 फोन नंबर ‘सेव’ पाए गए हैं. बता दें कि मंगलवार को गाजियाबाद की एक अदालत ने बद्दो को 14 की न्यायिक हिरासत में भेज दिया था. हालांकि उसे महाराष्ट्र के ठाणे से ‘ट्रांजिट रिमांड’ पर लाने के बाद गाजियाबाद की अदालत में पेश किया गया था.
ये भी पढ़ें: अब तक का सबसे बड़ा रेस्क्यू ऑपरेशन, 74 हजार लोग कराए गए शिफ्ट
हलांकि पुलिस की साइबर क्राइम सेल इन पाकिस्तानी फोन नंबरों की जांच कर रही है. जिससे यह पता लगाया जा सके कि इनके इस्तेमाल का उद्देश्य क्या था. पुलिस उपायुक्त ने यह भी जानकारी दी कि उसके सीपीयू और मोबाइल को फॉरेंसिक जांच के लिए भेज दिया गया है. जांच के दौरान अगर किसी भी प्रकार की देश विरोधी गतिविधि या कोई आपत्तिजनक सामग्री, सूचना मिलती है तो उसके खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम (NSA) के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी.