पाकिस्तानी हिंदुओं का दर्द, घर से बेटी अगवा कर जबरन बुजुर्ग से करवाई शादी

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पाकिस्तान में किसी भी हिंदू के घर जब कोई लड़की पैदा होती है. तब उस दिन से ऐसा मान लिया जाता है, कि इस लड़की के साथ कभी भी कोई भी हादसा हो सकता है. फिर चाहे वह लड़कियों के साथ बलात्कार का मामला हो, या फिर जबरन उनका विवाह. पाकिस्तान में हिंदू लड़कियों के साथ कभी भी कुछ हो सकता है. साल 2021 में APPG की एक रिपोर्ट में यह सामने आया था, कि पाकिस्तान में हर साल करीब एक हजार हिंदू लड़कियों का धर्म परिवर्तन करा दिया जाता है. इतना ही नहीं छोटी-छोटी लड़कियों का विवाह उनकी उम्र से दुगने व्यक्ति के साथ करा दिया जाता है. एक ऐसी ही पीड़िता की कहानी हमारे आज के इस लेख में हम आपको बताने वाले हैं.

पाकिस्तान में हिंदू लड़की के जबरन विवाह की कहानी

पाकिस्तान के सिंध प्रांत में कई सारे ऐसे हिंदू परिवार हैं, जिनके घरों में जन्मी हिंदू लड़कियों को हर कोई ऐसा समझता है कि कोई भी उनपर अपना हक जमा कर चला जाता है. 16 वर्षीय आस्था नाम की लड़की की कहानी भी कुछ ऐसी है. जिसका विवाह 70 वर्षीय व्यक्ति के साथ करा दिया गया और उसका नाम भी आस्था से बदलकर अमीना हो गया. लाचार और मजबूर मां बाप भी अपनी बेटियों को अधेड़ उम्र की व्यक्ति के साथ भेजने से रोक नहीं पाते, क्योंकि गरीबी उन्हें ऐसा करने से नहीं रोक पाती. बेचारी मां बाप करें भी तो क्या, जब कानून के रखवाले ही शिकायत दर्ज करने की जगह यह कह देते हैं कि खैर मनाओ कि लड़की का बलात्कार करके उसे सड़क पर नहीं फेंका. हिंदू लड़कियों के साथ ऐसा घिनौना अपराध सालों से होता रहा है, यही कारण है कि हिंदू परिवार अपनी बच्चियों की खातिर पाकिस्तान को छोड़ भारत लौट रहे हैं.