Parthala Signature Bridge: नोएडा का बहुप्रतीक्षित अर्थला सिग्नेचर ब्रिज जनता के लिए खोल दिया गया है. हालांकि जैसे ही इस ब्रिज का उद्घाटन हुआ उसके बाद से यहां सेल्फी लेने वालों की लाइन लगी है. हालात ये हैं कि लोग सेल्फी लेने की चक्कर में लोग एक-दूसरे को धक्का-मुक्की कर रहे हैं. नोएडा का सिग्नेचर ब्रिज देखने में इतना खूबसूरत है कि यहां से गुजरने वाला हर शख्स सेल्फी लेना नहीं भूल रहा है, चाहे वह अपने गंतव्य पर देरी से ही क्यों ना पहुंचे.
सीएम योगी ने किया सिग्नेचर ब्रिज का उद्घाटन
जानकारी रहे कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज (रविवार को) नोएडा के अर्थला सिग्नेचर ब्रिज का विधिवत उद्घाटन किया. इस बहुचर्चित ब्रिज के खुल जाने से नोएडा, ग्रेटर नोएडा वेस्ट को जोड़ने वाले रास्तों पर लोगों को ट्राफिक से निजात मिलेगी. बता दें कि सिग्नेचर ब्रिज नोएडा प्राधिकरण की महत्वाकांक्षी परियोजनाओं में से एक है. दरअसल यह सिग्नेचर ब्रिज नोएडा-ग्रेटर नोएडा वेस्ट को आपस में जोड़ता है.
ये भी पढ़ें: हरियाणा में टूट जाएगी गठबंधन की सरकार! BJP ने बना लिया है मन
इस सिग्नेचर ब्रिज का उद्घाटन होते ही आलम ये है कि यहां से गुजरने वाले लोग गाड़ियां रोककर सेल्फी ले रहे हैं. इतना ही नहीं, कई लोग सेल्फी लेने के चक्कर में अपनी जान जोखिम में डालकर ब्रिज की बॉउंड्री वॉल पर बैठ रहे हैं. वहीं दूसरी ओर इस सिग्नेचर ब्रिज को लेकर लोगों का कहना है कि इसके बन जाने से ट्राफिक जाम से राहत मिलेगी. इससे पहले जाम की वजह से घंटों परेशान होना पड़ रहा था. बताते चलें कि सीएम योगी आदित्यनाथ ने सबसे पहले बटन दबाकर 1718.66 करोड़ की लागत से बने नोएडा-ग्रेटर नोएडा में 124 परियोजनाओं का रविवार को शिलान्यास और लोकार्पण किया.