सेंगोल से ‘कर्तव्य पथ’ की राह

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को साफ किया सेंगोल कोई ‘walking stick’ नहीं है। उन्होंने कहा कि सेंगोल को आज तक सिर्फ एक छड़ी समझा गया लेकिन अब इसे उचित सम्मान मिल रहा है। ये हमें कर्तव्य पथ की राह दिखाएगा। नए संसद भवन के उद्घाटन से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवास पर शनिवार को अधीनम महंत पहुंचे थे। पीएम ने उनसे मुलाकात की और आशीर्वाद लिया।

पीएम ने कहा कि आज मेरे निवास पर आप सभी के चरण पड़े हैं ये मेरे लिए सौभाग्य की बात है। साथ ही आप नए संसद भवन के लोकार्पण के मौके पर वहां आकर आशीर्वाद देने वाले हैं। 28 मई को नए संसद भवन का उद्घाटन वैदिक-विधान के साथ किया जाएगा। साथ ही आपको बता दें कि सेंगोल को नए संसद भवन में स्थापित किया जाएगा। इसे लोकसभा अध्यक्ष की कुर्सी के बगल के पोडियम पर स्थापित किया जाएगा।