पाकिस्तान टीम के कप्तान बदले? बोर्ड में फेरबदल

टी20 वर्ल्ड कप 2024 में पाकिस्तानी टीम के कप्तान रहे बाबर आजम के खराब प्रदर्शन के बाद उन्हें लगातार ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा. वहीं पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने पाकिस्तानी टीम में सुधार को लेकर एक्शन लेना शुरू कर दिया हैं. दरअसल पाकिस्तानी टीम से पिछले 2 आईसीसी इवेंट्स में जिस तरह कीप परफॉर्मेंस की उम्मीद की जा रही थी वह वैसा नहीं कर पाई बल्कि उसका रिजल्ट उसे जस्ट ऑपोजिट आया. साल 2025 में खेली जाने वाली चैंपियंस ट्रॉफी से ठीक पहले पीसीबी टीम में कई तरह के इंप्रूवमेंट करने के डिसीजन ले रही है जिससे टीम बेहतर परफॉर्मेंस कर सके.जिसके लिए पाकिस्तान टीम की नई चयन समिति की घोषणा भी कर कर दी गई है. इस कमेटी पिछली सेलेक्शन समिति का हिस्सा रहने वाले मोहम्मद यूसुफ और असद शफीक अपनी जगह को बनाए रखने में कामयाब हुए हैं.

पीसीबी ने जिस नई नेशनल सेलेक्शन कमेटी की घोषणा की है उसमें पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद यूसुफ और असद शफीक को जगह दी गयी है इसके अलावा लिमिटेड ओवर्स टीम के कोच और कप्तान के साथ टेस्ट टीम के कोच और कप्तान भी कमेटी का हिस्सा होंगे. कमेटी में 5 दूसरे सदस्यों को चुना गया है जिसमें पिछली सेलेक्शन कमेटी का हिस्सा रहने वाले और इसबार एडवाइजर टू चेयरमैन बिलाल अफजल, पाकिस्तान टीम के असिस्टेंट कोच अजहर महमूद, इंटरनेशनल क्रिकेट के डायरेक्टर उस्मान वहला, हाई परफॉर्मेंस के डायरेक्टर नदीम खान और मैनेजमेंट एनालिटिक्स हसन चीमा को इसमें जगह मिली है.

पीसीबी ने जिस नई सेलेक्शन कमेटी की घोषणा की है वह बांग्लादेश के खिलाफ खेली जाने वाली टेस्ट सीरीज के लिए टीम का सेलेक्शन करेगी यह मैच अगले महीने ही खेला जायेगा. पीसीबी ने शान मसूद को टेस्ट कप्तान बनाये रखने का फैसला लिया था वहीं बाबर आजम भी टीम के कैप्टन के बने रहेंगे या नहीं इस पर बाद में फैसला लिया जाएगा.