राहुल गांधी बालक बुद्धि? भाजपा ने उड़ाया मजाक

लोकसभा चुनाव नतीजे आने के बाद एनडीए सरकार तीसरी बार सत्ता में आ चुकी है. वहीं अब एनडीए सरकार आगामी दिल्ली चुनाव की तैयारी में जुट गई हैं. जिसके चलते केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने दिल्ली प्रदेश भाजपा कार्यकारिणी बैठक को संबोधित किया और कहा कि भारत को वर्ष 2047 तक विकसित राष्ट्र बनाया जाएगा जिसके लिए नरेन्द्र मोदी को देशवासियों ने अपना समर्थन दिया है. एनडीए की लगातार तीसरी बार जीत जनता का उनके लिए विश्वास को दिखाता है.

बालक बुद्धि वाले विपक्ष के नेता को ये समझ मे नहीं आ रहा कि देश की जनता ने उन्हें नकार दिया है. आपको बता दे कि विपक्ष ने सर्वसम्मति से राहुल गांधी को नेता प्रतिपक्ष के रूप में जगह दी है. इसके बाद वह एक के बाद एक मुद्दों पर बेबाकी से अपनी राय संसद में रख रहे हैं.

गोयल ने राहुल गांधी का नाम लिए बिना कहा कि बालक बुद्धि इस हार को नहीं मान पा रही. लोकसभा चुनाव में दिल्ली में कांग्रेस, आम आदमी पार्टी के साथ मिलकर चुनाव लड़ी लेकिन उसे एक भी सीट नहीं मिल सकी. दिल्ली प्रदेश भाजपा कार्यकारिणी की बैठक को संबोधित करते वक़्त पीयूष गोयल ने ये सब कहा.

पीयूष गोयल ने कहा कि केंद्र सरकार ने दिल्ली के डेवलपमेंट के लिए कई काम किए हैं. वहीं दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने यहां के लोगों की जिंदगी बेहतर बनाने के लिए कोई काम नहीं किया.

दिल्ली सरकार के पास झुग्गी में रहने वाले लोगों को दोबारा बसाने के लिए कोई प्लान नहीं है. दिल्ली सरकार ने 60 करोड़ की स्टार्टअप योजना के प्रचार पर 100 करोड़ खर्च कर दिए. उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार का बजट 80 हजार करोड़ का है अगर वह इसे ईमानदारी से खर्च करें तो दिल्ली की सूरत बदल जाएगी.