UP Viral Video: आस्था के नाम पर अंधविश्वास से भरी प्रथाएं आज भी हमारे समाज में उभर कर सामने आ रहीं हैं जिन्हें अन्धभक्तों द्वारा शीर्ष पर रखा जाता है. प्रतिदिन प्रथाओं के नाम पर लोगों की जिंदगी से खिलवाड़ करने की खबरें सामने आती रहती हैं. अंधविश्वास से जुड़ी एक ऐसी ही खबर उत्तर प्रदेश के बलिया जिले से सामने आयी है जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है आइए जानते हैं पूरी खबर.
मासूम बच्चे को गर्म दूध से नहलाया
उत्तर प्रदेश में बलिया जिले के श्रवणपुर गाँव से अंधविश्वास से जुड़ा एक वीडियो सामने आया है जिसमें पवित्र शहर बनारस के पंडित अनिल भगत एक मासूम बच्चे को गर्म दूध से नहलाते हुए दिखाई दे रहे हैं. बच्चे के साथ हो रही इस दरिंदगी को लोग आस्था का नाम दे रहे हैं. गाँव के लोगों का कहना है कि यह यादव समाज के गोवर्धन पूजा की एक विधि है जो सदियों से चली आ रही है, और उनकी इस दर्दनाक परंपरा का शिकार हुआ एक मासूम बच्चा पंडित जी बच्चे को गर्म दूध से नहलाते रहे और बच्चा तड़पता रहा, रोता रहा.. मौके पर मौजूद हजारों लोग पंडित द्वारा किये जा रहे इस अमानवीय व्यवहार को दर्शक बनकर देखते रहे.
ये भी पढ़ें: कौशांबी मुठभेड़ में STF को मिली बड़ी कामयाबी, अपराधी मोहम्मद गुफरान को मार गिराया
इस परंपरा पर पंडित अनिल भगत का क्या कहना है
काशी दास बाबा की पूजा करने वाले पंडित अनिल का कहना है कि हमारे क्षेत्र में इस पूजा का अत्यधिक महत्व है और वह स्वयं यह पूजा कराते हैं यह पूजा घर में सुख शांति के लिए की जाती है जिससे किसी प्रकार की विपत्ति नहीं आती है. अनिल भगत का कहना है कि यह परंपरा सदियों से चली आ रही है स्वयं भगवान कृष्ण कन्हैया ने इस पूजा को अपने यहाँ सम्पन्न कराया था आज मैं उन्हीं की प्रथा का पालन कर रहा हूं. वो यह भी कहते हैं कि आने वाली पीढ़ी भी हमारे रास्तों पर चले यही कामना करता हूं. आखिर यह कैसी पूजा है जिसमें एक बच्चा दर्द से करहा रहा है और लोग इसको रोकने की बजाय तमाशा देख रहे हैं इसको आस्था कहेंगे या अंधविश्वास. यह आस्था के नाम पर हो रहे अमानवीय व्यवहार का पहला विडियो नहीं है ऐसी अनेक दर्दनाक घटनाएं जिनमें महिलाएं भी शामिल होती हैं प्रतिदिन घटती ही रहती हैं और लोग तमाशा समझकर ऐसे ही दर्शक बने देखते रहते हैं.