पीएम ने लगाई कांग्रेस की क्लास, इमरजेंसी के मुद्दे पर घेरा

राज्यसभा में दिए गए भाषण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा. इमरजेंसी का मुद्दा उठाते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि इमरजेंसी की बात करते ही यह कहते हैं कि यह बात तो काफी ज्यादा पुरानी हो गई है. साथ में ही उन्होंने जयप्रकाश नारायण की भी बात की उन्होंने कहा कि क्या जयप्रकाश नारायण की तबीयत भी इतनी ज्यादा खराब हो गई थी कि वह दोबारा से उठ ना पाए.

उन्होंने कहा कि बहुत बहुत सी ऐसी पार्टियां है जो इनके साथ खड़ी हुई हैं और खुद को अल्पसंख्यकों की हितैषी होने का दावा करती हैं. इमरजेंसी के मुद्दे पर घेरते हुए पीएम ने कहा कि इमरजेंसी के समय तुर्कमान गेट और मुजफ्फरनगर में क्या हुआ था यह बोलने की हिम्मत कर पाएंगे ये? यह सभी पार्टियों कांग्रेस को क्लीन चिट देने का काम कर रही हैं. जिन्होंने इमरजेंसी के वक्त धीरे-धीरे राजनीति में कदम रखा था वे आज कांग्रेस को सपोर्ट कर रही हैं.

पीएम ने कहा कि देश की जनता आज भी कांग्रेस को अपना नहीं पा रही है. यह जोड़-तोड़ करके सत्ता में शामिल होना चाहते हैं लेकिन नहीं हो पा रहे हैं. ये फेक नेरेटिव, फेक वीडियो चलाकर देश को भ्रमित कर रहे हैं और यह इनकी आदत रही है.

पीएम ने कहा कि यह लोग सदन में जाकर के बेशर्मी से भ्रष्टाचारियों को बचाने के लिए चिल्लाना शुरू कर देते हैं. यह लोग पहले बोलते हैं कि कार्रवाई क्यों नहीं करते हैं और अगर कार्रवाई कर दे तो इसके बाद यह लोग जांच एजेंसियों पर ही सवाल खड़ा करना शुरू कर देते हैं. पीएम ने कहा कि घोटाला करे AAP, आप की शिकायत करे कांग्रेस और कार्रवाई हो तो मोदी दोषी. अब ये लोग साथी बन गए हैं.’