माचिस की डिब्बी से छोटा ये डिवाइस, चोरों से सुरक्षित रखेगा आपकी कार

नई दिल्ली: आज भी भारत की बहुत बड़ी आबादी के लिए कार खरीदना कम चैलेंज नहीं है. लेकिन अगर कोई खरीद भी ले तो इसको चोरों से बचाना मुश्किल हो जाता है. अगर आपको भी ये चिंता सता रही है तो आप माचिस की डिब्बी जितने छोटे इस डिवाइस का इस्तेमाल कर सकते हैं. इस डिवाइस का नाम पोर्टेबल जीपीएस है. ये बहुत ही काम का डिवाइस है.

बहुत काम का है ये मिनी डिवाइस

आप पोर्टेबल जीपीएस से अपनी कार की लोकेशन ट्रेस कर सकते हैं. आप इस मिनी डिवाइस को अपनी कार में कहीं भी छिपा दें और अपनी कार की लोकेशन ट्रेस कर सकते हैं. इससे आपकी कार सुरक्षित रहेगी.

पोर्टेबल GPS की कीमत

बता दें कि इस पॉकेट साइज डिवाइस को बहुत आसानी से खरीद सकते हैं. इसका नाम TECHDASH Portable Magnetic GPS Tracker Built in Battery GPS Sim Tracker है. इसकी कीमत 1999 रुपये है. अगर आप इसे ऑनलाइन खरीदते हैं कुछ डिस्काउंट भी मिल सकता है.

पोर्टेबल GPS के फीचर

जान लें कि इस पोर्टेबल GPS डिवाइस में कई सारे फीचर्स हैं. पोर्टेबल GPS डिवाइस में रियल टाइम टाइम ट्रैकिंग, वॉइस रिकॉर्ड, सुपर मैग्नेटिक फोर्स और वॉइस मॉनिटर हैं. ये साइज में इतना छोटा होता है कि आप इसे आसानी से कार के डैशबोर्ड के नीचे छिपा सकते हैं.