दिल्ली में केजरीवाल की रैली से पहले Prashant Kishore ने विपक्षी एकता पर कसा तंज, देखें क्या कहा?

Prashant Kishore News: आज दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) विपक्षी एकता रैली का आयोजन कर रहे हैं. इस विपक्षी एकता रैली शुभारंभ दिल्ली के रामलीला मैदान (Ramleela Maidan) से होगा. जिसमें भारत के अधिकांश विपक्षी दल एकजुट होकर केंद्र सरकार की नीतियों के खिलाफ हल्ला बोलेंगे. खासतौर पर इस रैली का आयोजन आप पार्टी द्वारा केंद्र सरकार (Central Government) के एक अध्यादेश के खिलाफ किया जा रहा है. जिसके लिए केजरीवाल ने विपक्षी दलों से एकजुट होने की अपील की थी. इसी रैली के बीच भारत के जाने-माने चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर (Prashant Kishore) का एक बयान सामने आया है. जिसमें उन्होंने भारत के विपक्षी दलों की एकता को लेकर तंज कसा है. ऐसे में दिल्ली में हो रही इस विपक्षी एकता रैली के मद्देनजर प्रशांत किशोर (Prashant Kishore) का यह बयान काफी मायने रखता है.

प्रशांत किशोर ने भारत के विपक्षी दलों को लेकर कहीं बड़ी बात

प्रशांत किशोर (Prashant Kishore) ने भारत के विपक्षी दलों पर तंज कसते हुए कहा कि अगर चाय पीने और प्रेस कॉन्फ्रेंस करने से विपक्ष को मजबूती मिल सकती थी, तो भारत में 20 साल पहले ही विपक्ष मजबूत हो गया होता. प्रशांत किशोर ने बिहार की राजनीतिक पार्टी आरजेडी (RJD) पर निशाना साधते हुए कहा कि जिनका अपना कोई ठिकाना नहीं, वह देश की तमाम पार्टियों को इकट्ठा करने में लगे हैं.

प्रशांत किशोर (Prashant Kishore) ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) के बारे में कहा कि जिन्हें कोई खुद नहीं पूछता वह विपक्षी एकता को कैसे मजबूती देंगे? प्रशांत किशोर ने ममता बनर्जी, लालू यादव और नीतीश कुमार की मुलाकात को भी आड़े हाथों लिया, इस दौरान उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि क्या तीनों मिलकर लोकसभा चुनावों में एक दूसरे को सीट देने के लिए तैयार हो गए हैं?

ये भी पढ़ें:- हरियाणा में गिर जाएगी खट्टर सरकार! दुष्यंत चौटाला ने कही ये बड़ी बात

प्रशांत किशोर (Prashant Kishore) ने अखिलेश यादव कि राजनीतिक आंकड़ों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि जिन्हें साल 2014 के लोकसभा चुनाव (Loksabha Election) में 5 और 19 के चुनावों में भी केवल 5 ही सीट मिली थी, वह बातें ऐसी करते हैं जैसे 500 सांसद इन्हीं के हो. इतना ही नहीं भारत की विपक्षी दलों की एकता की धज्जियां उड़ाते हुए प्रशांत किशोर ने कहा कि जो लोग अपने घरों से निकलकर दौरे नहीं कर सकते, अधिक दूर तक चल नहीं सकते? वह कैसे राजनीति करेंगे?

उन्होंने अपने संबोधन के दौरान भारत के विपक्षी दलों को भाजपा सरकार (BJP Government) की टीम बी बताया. इसके साथ ही यह भी कहा कि भारत के विपक्षी दल केवल अपनी दुकानें चला रहे हैं, इन्हें इससे अधिक कोई फर्क नहीं पड़ता.

WE R NEWS के YouTube चैनल को देखने के लिए क्लिक करें