चिटफंट कंपनी ‘परल’ की संपत्ति होगी नीलाम, ठगी के शिकार लोगों को मिलेगी राहत

Pearl Chit Fund Scam: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा है कि चिटफंड कंपनी परल की पंजाब में मौजूद सभी प्रॉपर्टीज को सरकार अपने कब्जे में लेने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. सीएम भगवंत मान ने इस संबंध में आगे कहा कि जल्द ही कानूनी कार्रवाई पूरी करने के बाद प्रॉपर्टी की निलामी की आएगी. उसके बाद लोगों को उनके पैसे वापस करने के सिलसिला शुरू होगा. ऐसे में उन लोगों के लिए राहत की खबर है, जिन्होंने इस चिटफंड कंपनी में अपना पैसा लगाया और वह डूब गया. बता दें कि इस संबंध में पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने ट्वीट भी किया है.

बता दें कि 60 हजार करोड़ के बहुचर्चित परल घोटाले में अब तक सीबीआई 11 से अधिक आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है. चिट फंड कंपनी ‘परल’पर आरोप है कि इसने लोगों को लुभावनी योजनाओं का झांसा देकर देशभर में 5 करोड़ निवेशकों से ठगी की. साथ ही इस कंपनी के मालिकों ने ठगी के पैसे से विदेश में अनेक संपत्तियां खरीदीं, जिनमें कई महंगे होटल भी शामिल हैं.

ये भी पढ़ें: PAK ड्रोन पकड़वाने पर मिलेगा 1 लाख का इनाम, घुसपैठ पर लगेगी लगाम

जानकार रहे कि सीबीआई ने पहले सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के अनुसर, परल ग्रुप के खिलाफ मामला दर्ज किया था. परल ग्रुप ने 5 करोड़ निवेशकों से 60,000 करोड़ रुपये इकट्ठे किए. इसके साथ ही देशभर में बिना अनुमति के अलग-अलग इन्वेस्टमेंट स्कीम चलाई और निवेशकों को धोखा दिया. जांच के बाद सीबीआई ने मेसर्स पीजीएफ लिमिटेड, मेसर्स पीएसीएल लिमिटेड, निर्मल सिंह भंगू और पर्ल ग्रुप के दूसरे निदेशकों के खिलाफ केस दर्ज किया था. अब इसे लेकर पंजाब की सरकार सख्ती अपनाई है. पंजाब सरकार ने कहा है कि जल्द ही इस चिटफंड कंपनी के खिलाफ कार्रवाई कर उसकी प्रॉपर्टी को निलाम किया जाएगा. जिससे उन लोगों को राहत मिलेगी, जो इस ठगी के शिकार हुए हैं.

WE R NEWS के YouTube चैनल को देखने के लिए क्लिक करें