New Delhi: भारतीय जनता पार्टी (BJP) के सांसद बृजभूषण शरण सिंह के ख़िलाफ धरने पर बैठे पहलवानों को 28 मई के दिन नए संसद भवन की तरफ से मार्च करने के दौरान पुलिस ने रास्ते में रोक दिया और कई पहलवानों को डिटेन में ले लिया. जिसके बाद पहलवानों ने यह निर्णय किया कि अपनी मेडल को हरिद्वार के गंगा में प्रवाहित कर देंगे. पहलवानों के द्वारा किए गए ऐलान के बाद खेल मंत्रालय ने बयान जारी करते हुए कहा कि यह मेडल सिर्फ खिलाडियों का नहीं बल्कि पूरे देश है इसलिए शिकायत को सुन कर उसके ऊपर जांच चल रही है. हालांकि, मौके पर मौजूद नरेश टिकैत पहुंच गए और पहलवानों को समझाकर उनसे मेडल वापस ले लिए और 5 दिनों का समय मांगा है.
दिल्ली के इंडिया गेट पर करेंगे आमरण अनशन
पहलवानों के साथ हुए यौन उत्पीड़न के विरोध में पहलवान मेडल को प्रवाहित करने हरिद्वार पहुंचे. उन्होंने कहा कि यह मेडल देश के लिए पवित्र है इसलिए इसे पवित्र गंगा में ही प्रवाह कर देंगे. इसके बाद इंडिया गेट पर आमरण अनशन करेंगे. हालांकि, मीडिया के मुताबिक देखें तो दिल्ली पुलिस ने अभी इंडिया गेट पर प्रदर्शन करने की इजाजत नहीं दी है.