PAK ड्रोन पकड़वाने पर मिलेगा 1 लाख का इनाम, घुसपैठ पर लगेगी लगाम

रिपोर्ट- राजीव कुमार/ Pakistan Drone: पाकिस्तान (Pakistan) से आए ड्रोन (Drone) को पकड़वाने वाले को या सही जानकारी देने वाले शख्स को एक लाख रूपये का इनाम दिया जाएगा दिया जाएगा. ये जानकारी एसपीडी ने दी. सरहदी लोगों ने कहा कि हम अपने देश के लिए जवानों के साथ सरहद पर हमेशा की तरह डटे रहेंगे.

पंजाब पुलिस ने बढ़ाई मुस्तैदी

पैनी नजर लगाए हुए बैठी पंजाब पुलिस ने सरहदी इलाकों के लोगों के साथ तालमेल बढ़ाना शुरू कर दिया है और उनको पाकिस्तान की ओर से आने वाले ड्रोन और उसके जरिए आने वाले हथियारों के जखीरे के साथ-साथ नशे के बारे में जानकारी देना शुरू कर दिया है.

ड्रोन पकड़वाने पर मिलेगा 1 लाख का इनाम

वहीं, पकिस्तान से आए ड्रोन को पकड़वाने और उसके बारे में सही जानकारी देने वाले व्यक्तियों को एक लाख रुपये का इनाम भी दिया जाएगा.

पता बताने वाले का नाम रखा जाएगा सीक्रेट

एसपी इन्वेस्टिगेशन फिरोजपुर रणधीर कुमार ने बताया कि पकिस्तान से आए ड्रोन को पकड़वाने और उसके बारे में सही जानकारी देने वाले व्यक्ति को 1 लाख रुपये का इनाम भी दिया जाएगा और उनका नाम भी गुप्त रखा जाएगा.