punjab board 10th class result: पंजाब स्कूल एजुकेशन बोर्ड ने दसवीं कक्षा का परिणाम घोषित कर दिया। जिस दौरान बटाला के सरकारी सीनियर सैकेंडरी गर्ल्स की कार्तिका ने स्टेट मैरिट में 180 वां स्थान हांसिल कर परिवार और इलाके का नाम रौशन किया है। सरकारी कन्या सीनियर सैकेंडरी स्कूल धर्मपुरार कालोनी में पढ़ने वाली कार्तिका ने बताया कि उसके पिता तरसेम लाल हलवाई का काम करते है और मां हाऊस वाईफ हैं।
कार्तिका ने बताया कि उसकी इस उपलब्धी के पीछे स्कूल के टीचर का बहुत बड़ा हाथ है। वह आगे जा कर अध्यापिका बनना चाहती है। इस दौरान स्कूल की प्रिंसीपल और अन्य स्टाफ की तरफ से कार्तिका का मूंह मीठा करवा कर सम्मानिक किया। स्कूल स्टाफ ने कार्तिका को अगली कक्षा की पढ़ाई के लिए हर संभव सहायता देने का वायाद भी किया है।