यूके के नए पीएम से जल्द मिलेंगे राहुल, जीत पर दी बधाई

कांग्रेस सांसद और लोकसभा विपक्ष के नेता राहुल गांधी इंडियन पॉलिटिक्स के साथ-साथ अपने विदेशी कनेक्शन को लेकर भी चर्चा में रहते है. हाल ही में राहुल गांधी ने ब्रिटेन के नवनिर्वाचित प्रधानमंत्री किएर स्टार्मर और फॉर्मर प्राइम मिनिस्टर ऋषि सुनक को एक पत्र लिखा. जिसमें उन्होंने ऋषि सुनक की पार्टी ‘कंजरवेटिव पार्टी’ के हार जाने पर दुख प्रकट किया है साथ ही उन्होंने उनके टाइम पीरियड के दौरान इंडिया और ब्रिटेन के मजबूत संबंधों को सराहा है.

कांग्रेस पार्टी ने अपने ऑफिशियल एक हैंडल से राहुल गांधी के द्वारा लिखा गया एक नोट शेयर किया है जिसमें उन्होंने लिखा कि डियर ऋषि सुनक मैं ब्रिटेन में आए राष्ट्रपति चुनाव के नतीजे पर अपना दुख व्यक्त करना चाहता हूं. हार और जीत दोनों ही लोकतंत्र की जर्नी का अहम हिस्सा है. हमें दोनों को ही अपने सर आंखों पर लेना चाहिए जनता के लिए किया गया आपका समर्पण और अपने लोगों के लिए डिटरमिनेशन दोनों ही सराहनीय है.

राहुल ने आगे लिखा कि आपके कार्यकाल में इंडिया और यूके के बीच के संबंधों को मजबूत करने के प्रयासों की दिल से तारीफ करता हूं. उन्होंने कहा कि मुझे विश्वास है कि आप अपने एक्सपीरियंस से जनता की सेवा करना जारी रखेंगे. मैं आपके ब्राइट फ्यूचर के लिए प्रार्थना करता हूं औरआपको शुभकामनाएं देता हूं.

उन्होंने में यूके के नवनिर्वाचित प्रधानमंत्री किएर स्टार्मर को बधाई दी साथ ही उन्होंने लिखा कि मैं यूके के लोगों को आपका समर्थन करने के लिए शुभकामनाएं देता हूं. आप यूके की जनता को पहले रखेंगे. मैं भारत और यूके के बीच के संबंधों को लगातर मजबूत होने की भी आशा करता हूं. मैं आपको आपके कार्यकाल के लिए शुभकामना देता हूं और बहुत ही जल्द आपसे मुलाकात करने की आशा रखता हूं.