राहुल की लोको पायलट के साथ मुलाकात फेक?, रेलवे का दावा

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर विपक्ष नेता और सांसद राहुल गांधी ने 50 लोगों पायलट के साथ मुलाकात की और उनकी परेशानियों के बारे में उनसे बात की. राहुल की इस मुलाकात को फेक बताया जा रहा है राहुल की लोको पायलट के साथ हुई यह मुलाकात अब सवालों के दायरे में खड़ी हो चुकी है क्योंकि उत्तर रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी दीपक कुमार का दावा है कि दिल्ली रेलवे स्टेशन पर राहुल गांधी ने जिन लोगों पायलट के साथ मुलाकात की थी वह इंडियन रेलवे के नहीं थे उन्हें कहीं और से लाया गया था.

रेलवे द्वारा दी गई सूचना के अनुसार राहुल गांधी 8 कैमरा मैन के साथ नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पहुचे थे. रेलवे ने कहा कि उन्हें देखकर ऐसा लग रहा था कि वह किसी फिल्म की शूटिंग या फिर रील बनाने के लिए रेलवे स्टेशन पर आए हों.

उत्तर रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी दीपक कुमार ने एक वीडियो जारी किया है जिसमें दावा किया जा रहा है कि राहुल गांधी अपने साथ कुछ कैमरामैन लेकर आए थे और रील बना रहे थे. वहीं रेलवे के एक कर्मचारी ने कहा कि राहुल गांधी को देखकर यह लगा कि वह पूरे मामले का निरीक्षण करने आए हैं जिसे देखकर वह वहां पर गया.

राहुल गांधी के इस वीडियो पर निशाना साधते हुए भाजपा नेता अमित मालवीय ने कहा कि राहुल गांधी को देखकर ऐसे लगता है कि वह एक प्रोफेशनल एक्टर हैं. तीसरी बार लोकसभा चुनाव में हार के बाद राहुल गांधी दोपहर के समय 8 कैमरामैन के साथ लोको पायलट से मिलने गए हैं जो की असली नहीं थे. उन्हें इसके लिए पूरी टीम को बुलाना पड़ा.