RBSE 10th result: राजस्थान बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (RBSE) आज दोपहर बाद दसवीं बोर्ड के परीक्षा परिणाम जारी हो चुका है. जिसका राजस्थान बोर्ड से दसवीं की परीक्षाएं देने वाले छात्रों को बेसब्री से इंतजार था. आपको बता दें राजस्थान बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन द्वारा 12वीं का परीक्षा परिणाम पहले ही घोषित किया जा चुका है. अब 10वीं की बोर्ड परीक्षाओं का परिणाम कुछ ही देर पहले जारी कर दिया गया है.
ऑनलाइन कैसे चेक करें अपना रिजल्ट
अगर आप या आपके किसी परिचित ने राजस्थान में 10वीं की बोर्ड परीक्षाएं दी है, तो आप राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (Rajasthan board result 2023) की आधिकारिक वेबसाइट पर अपना परीक्षा परिणाम देख सकते हैं. इसके लिए आपको उपरोक्त वेबसाइट http://rajeduboard.rajasthan.gov.in/, http://rajresults.nic.in/ पर अपना रोल नंबर डालकर अपना रिजल्ट चेक करना होगा. मिली जानकारी के अनुसार राजस्थान बोर्ड द्वारा 2 जून दोपहर 1 बजे तक परीक्षा परिणाम जारी कर दिया जाएगा.
मोबाइल पर कैसे चेक करें अपना रिजल्ट?
राजस्थान बोर्ड परीक्षाओं का परिणाम अपने मोबाइल पर देखने के लिए आपको 5676750 और 56263 नंबर पर RJ10 टाइप करना है, आपका परीक्षा परिणाम आप अपने मोबाइल पर भी देख सकते हैं. लेकिन ध्यान रहे कि आपको उसी मोबाइल नंबर से यह नंबर डायल करना है, जोकि आपके बोर्ड के परीक्षा फॉर्म में डाला गया है.
राजस्थान बोर्ड से कितने विद्यार्थियों ने दी हैं बोर्ड की परीक्षाएं
राजस्थान के शिक्षा मंत्री (Education Minister) डॉक्टर बी डी कल्ला के अनुसार, साल 2023 की 10वीं की बोर्ड परीक्षाओं में कुल 1066300 परीक्षार्थियों ने व्यावसायिक परीक्षा के लिए पंजीकरण कराया. जबकि प्रवेशिका के लिए 7134 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं. बात करी अभी पिछले साल राजस्थान (Rajasthan 10th board result) में दसवीं के परिणामों की. पिछली बार 84% लड़कियां और 81% लड़कों ने बोर्ड की परीक्षा उत्तीर्ण की थी. आपको बता दें राजस्थान बोर्ड कभी भी मेरिट लिस्ट जारी नहीं करता, जिस कारण राजस्थान बोर्ड परीक्षाओं में टॉपर घोषित नहीं किए जाते. इस बार राजस्थान बोर्ड परीक्षाओं का परिणाम 90 प्रतिशत रहा.