Viral News: जनता की सुविधा के लिए सरकार द्वारा समय-समय पर शिकायती कैंप लगाए जाते हैं, जहां अधिकारी जनता की समस्याओं को सुनकर उनका समाधान करते हैं. लेकिन राजस्थान से एक बेहद हैरान कर देने वाली खबर (Viral News) सामने आई है. जिसमें मंहगाई राहत कैंप के दौरान एक युवक ने तहसीलदार को पत्र लिखते हुए पत्नी की मांग की है. इस पत्र को पढ़ते ही तहसीलदार और अन्य अधिकारियों के होश उड़ गए हैं.
दरअसल यह मामला राजस्थान के दौसा जिले का है. जहां इन दिनों राजस्थान सरकार द्वारा महंगाई राहत कैंप चलाया जा रहा है. जिसमें दौसा जिले की जनता अपनी समस्याओं को लेकर अर्जी लगा रही है. इसी दौरान इस जिले के एक निवासी ने बेहद अजीबोगरीब गुहार लगाई है. जिसमें उसने पत्नी उपलब्ध कराने के लिए निवेदन किया है. अब यह खबर (Viral News) सोशल मीडिया पर काफी चर्चा का विषय बनी हुई है.
ये भी पढ़ें:- रुला देगी कहानी! धूप से बचाने को मां ने मासूमों के पैरों में बांधी पॉलिथीन, चप्पल खरीदने के नहीं थे पैसे
घरेलू कामों के लिए है पत्नी की जरूरत
सोशल मीडिया पर लगातार वायरल हो रही इस अर्जी का विषय जानकर आप लोग भी हैरान रह जाएंगे. दरअसल इस अर्जी में निवेदन करते हुए लिखा गया है कि, घर की परिस्थितियां अनुकूल नहीं है और प्रार्थी अकेला घर में परेशान रहता है जिसके चलते वह कार्य करने में भी असमर्थ है. अतः घरेलू कार्य हेतु एक पत्नी की बेहद आवश्यकता है. इतना ही नहीं, इस अर्जी (Viral News) के अंदर युवक ने निवेदन करते हुए पत्नी के गुणों को भी बताया है.
कल्लू ने मांगी चार गुणों वाली पत्नी
प्रार्थी (Viral News) की अर्जी है कि उसकी पत्नी 30 से 40 उम्र के बीच की हो, गोरी हो, पतली हो और घर का सभी काम अच्छे से जानती हो. इस अर्जी को लगाने वाले युवक का नाम कल्लू महावर है. जिन्होंने महंगाई राहत कैंप में पत्नी की अर्जी लगाई है. इस अर्जी को पढ़ने के बाद तहसीलदार ने इसे आगे बढ़ाते हुए जांच करने के निर्देश दे दिए हैं. फिलहाल, महंगाई राहत कैंप में लगाई गई इस बेतुकी अर्जी को जो कोई भी सुन रहा है वह हैरान हो जा रहा है.