Rashifal 24 September 2023: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, 24 सितंबर यानी रविवार का दिन बेहद खास है. आइए जानते हैं कि ये दिन आपके लिए कैसा रहेगा.
मेष
शत्रु बढ़ सकते हैं. वाद-विवाद की स्थिति से बचें. कार्यक्षेत्र पर कुछ तनाव बन सकता है. दिमाग में थोड़ा निगेटिव विचार आ सकता है. परिवार के साथ समय बिताएंगे. भाग्य 46% साथ देगा और शुभ रंग होगा बैंगनी.
वृष
मन में अनावश्यक तनाव रहेगा. परंतु परिवार के साथ समय व्यतीत होगा. व्यापार के विदेश से अवसर मिल सकते हैं. कार्यक्षेत्र पर व्यस्तता रहेगी. पेट विकार संभव है. भाग्य 62% साथ देगा और शुभ रंग होगा आसमानी.
मिथुन
व्यापारिक गतिविधियां बढ़ेंगी. धन की आमदनी खर्चों से कम होगी. साथियों की सहायता से और तिकड़मों से लाभ की स्थिति बन सकती है. भाग्य 72% साथ देगा और शुभ रंग होगा नीला.
कर्क
अभी धन व्यापार में लगाने के लिए नहीं है. आमदनी कम है और खर्च ज्यादा है. नौकरी लग सकती है. वाहन चलाते समय सावधानी बरतें. भाग्य आपका 41% साथ देगा और शुभ रंग होगा लाल.
सिंह
सरकारी नौकरी लग सकती है. सरकार के साथ व्यापार के अवसर मिल सकते हैं. बच्चों के साथ यात्रा पर जा सकते हैं. भाग्य आपका 45% साथ देगा और शुभ रंग होगा नारंगी.
कन्या
जुड़ा धन सुख सुविधाओं में खर्च करेंगे. खर्च सोच-समझकर करें. क्रोध पर नियंत्रण रखें. खान-पान पर ध्यान दें. कोई रोग लग सकता है. भाग्य 56% साथ देगा और शुभ रंग होगा सिल्वर.
यह भी पढ़ें: 3 राशियों पर होगी भगवान की कृपा, जानें सभी 12 राशियों का राशिफल और पंचांग
तुला
नौकरी या कोई रेग्युलर वर्क कॉन्ट्रैक्ट हो सकता है. कार्यक्षेत्र पर आज कुछ नया करना चाहते हैं. धन लाभ हो सकता है. टीम के प्रति सतर्क रहें. भाग्य 55% साथ देगा और शुभ रंग होगा नीला.
वृश्चिक
सरकार से कोई बड़ा काम मिल सकता है. सरकार से जुड़े लोगों की उन्नति और स्थान परिवर्तन हो सकता है. आमदनी से अधिक खर्च होगा. भाग्य 67% साथ देगा और शुभ रंग होगा लाल.
धनु
कार्यक्षेत्र पर थोड़ा जोर से प्रयास करें. सरकार से बड़ा काम ले सकते हैं. टीम या साथियों के साथ धन का निवेश ना करें. ध्यान लगाएं. धार्मिक कार्य करें. भाग्य 55% साथ देगा और शुभ रंग होगा नारंगी.
मकर
जीवनसाथी के साथ यात्रा पर जा सकते हैं. कार्यक्षेत्र पर परिवार का सहयोग मिलेगा. कार्यक्षेत्र पर तिकड़म लगाकर सरकार से व्यापारिक कार्य ले सकते हैं. भाग्य 43% साथ देगा और शुभ रंग होगा बैंगनी.
कुंभ
लंबी यात्रा पर जा सकते हैं. पैतृक संपत्ति या ससुराल पक्ष से लाभ मिल सकता है. राजकीय कार्य से जुड़े लोगों पर जिम्मेदारियां बढ़ सकती हैं. गुप्त रोग होने की संभावना है. खान-पान पर ध्यान दें. भाग्य 38% साथ देगा और शुभ रंग होगा नीला.
मीन
साथियों और जीवनसाथी से विवाद हो सकता है. पारिवारिक पैतृक संपत्ति को लेकर विवाद संभव है. कार्यक्षेत्र पर धन का निवेश सोच-समझकर करें. भाग्य 52% साथ देगा और शुभ रंग होगा सफेद.
आइए अब जानते हैं आज का पंचांग
संवत- विक्रम संवत 2080
मास- भाद्रपद शुक्ल पक्ष नवमी
नक्षत्र- पूर्वाषाढ़ा
योग- शोभन
करण- कौलव सुबह 10 बजकर 22 मिनट तक और उसके बाद तैतुल
राहुकाल- शाम साढ़े 4 बजे से शाम 6 बजे तक
शुभ मुहूर्त- सुबह 10 बजकर 36 मिनट से दोपहर 12 बजकर 07 मिनट तक