7 December Rashifal: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, 07 दिसंबर यानी बुधवार का दिन बेहद खास है. आइए जानते हैं कि ये दिन आपके लिए कैसा रहेगा. आइये जानते है Rashifal 7 December 2023 में राशियों का हाल कैसा रहेगा
मेष– कार्यक्षेत्र पर स्वप्रयासों से उन्नति की संभावना ज्यादा है. व्यापार से लाभ हो सकता है. नौकरी में वर्चस्व बना रहेगा. कुछ क्रिएटिव कार्य कर सकते हैं. भाग्य 61% साथ देगा और शुभ रंग होगा बैंगनी.
वृष– नये कार्यों में बिजी रहेगें. दिनचर्या अस्त-व्यस्त रहेगी. व्यापार से मेहनत करने से ही लाभ होगा. आप चाहेंगे तो कुछ बेहतरीन कर सकते हैं. भाग्य 55% साथ देगा और शुभ रंग होगा आसमानी.
मिथुन – सामाजिक सम्मान बढ़ेगा. नई योजनाएं सफल होंगी. अटका हुआ धन प्राप्त कर सकता है. व्यापार में लाभ होगा. कुछ नकारात्मकता परेशान कर सकती है. भाग्य 48% साथ देगा और शुभ रंग होगा नीला.
कर्क– मानसिक निर्णय लेने में फिलहाल सक्षम नहीं हैं. नौकरी में मन नहीं लगेगा. अपनों से वाद-विवाद करने से बचें. क्रिएटिविटी पर काम करना चाहते हैं. भाग्य 52% साथ देगा और शुभ रंग होगा बैंगनी.
सिंह– आत्मबल बना रहेगा. नौकरी में पदभार बढ़ सकता है. अटके कार्यों की पूर्ति संभव है. व्यापार में अच्छा लाभ होगा. वाणी पर संयम रखें, खानपान पर ध्यान दें. भाग्य 51% साथ देगा और शुभ रंग होगा लाल.
कन्या – मानसिक रूप से परेशान रहेंगे. नौकरी में धैर्य बनाए रखें. आकस्मिक व्यय हो सकता है. लाभ की कमी रहेगी. कुछ नया करना चाहते हैं तो सरकार से जुड़ सकते हैं. भाग्य 47% साथ देगा और शुभ रंग होगा बैंगनी.
तुला– सामाजिक कार्यों में प्रकृति रहेगी. संतान सुख की प्राप्ति होगी. घर में चहल-पहल रह सकती है. फिर से सकारात्मक होकर कुछ प्लान कर सकते हैं. भाग्य 59% साथ देगा और शुभ रंग होगा हरा.
वृश्चिक– राजकीय कार्यों में व्यस्तता रहेगी. नौकरी में उन्नति के संकेत मिलेंगे. धन के निवेश का लाभ मिलेगा. नए प्रयोगों से सम्मान व धन दोनों का लाभ मिलेगा. भाग्य 57% साथ देगा और शुभ रंग होगा भगवा.
धनु– संतान से मतभेद रहेंगे. विरोधी और कानूनी मामलों से सावधान रहें. व्यक्तिगत संबंध सहायक रहेंगे. काम बदल सकते हैं या काम का तरीका बदल सकते हैं. भाग्य 47% साथ देगा और शुभ रंग होगा पीला.
मकर– व्यापार में उतावलेपन से हानि होगी. स्वास्थ्य थोड़ा नरम रह सकता है. जल्दी ही कोई चमत्कार हो सकता है. पराक्रम बना रहेगा. कार्यक्षेत्र पर धैर्य से लाभ मिलेगा. भाग्य 49% साथ देगा और शुभ रंग होगा सिल्वर.
कुंभ– परिवार में बढ़ोतरी हो सकती है. करियर में उन्नति के अवसर मिलेंगे. मौसम का स्वास्थ्य पर असर पड़ सकता है. वाणी पर नियंत्रण रखें. धन का निवेश ना करें. भाग्य 39% साथ देगा और शुभ रंग होगा सिल्वर.
मीन– नौकरी में पद प्रतिष्ठा बढ़ सकती है. व्यापार में अच्छा लाभ हो सकता है. मन में नकारात्मकता आ सकती है. मां का स्वास्थ्य गिर सकता है. खान-पान का आनंद लेंगे. भाग्य 46% साथ देगा और शुभ रंग होगा भगवा.
आज का पंचांग -7 December 2023
विक्रम संवत- 2080
माह- मार्गशीर्ष कृष्णपक्ष
तिथि- दशमी
नक्षत्र – हस्त
योग- आयुष्मान
करण- वाणिज
राहुकाल- दोपहर 1 बजकर 30 मिनट से दोपहर 3 बजे तक
शुभ समय- शाम 5 बजकर 16 मिनट से 6 बजकर 59 मिनट तक