देश का सबसे खूंखार निर्दयी अपराधी, अपराध जानकर कांप उठेगी रूह

Delhi rape case news: बीते दिनों दोषी करार दिए गए खूंखार और निर्दयी अपराधी रवींद्र को दिल्ली की रोहिणी कोर्ट में गुरुवार को सजा सुनाई गई है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह शख्स 2008 से 2015 के बीच 30 बच्चियों को अपना शिकार बनाया था. बता दें कि वह मासूम बच्चियों का अपहरण करके उनके साथ दुष्कर्म करता था और फिर उन्हें मौत के घाट दिया करता था. हालांकि इस मामले में महज तीन केस में ही ट्रायल हो पाया है.

7 साल तक किया दिरिंदगी का खेल

पुलिस की जांच के मुताबिक, दिल्ली आने के बाद रवींद्र कुमार ड्रग्स का शिकार हो गया था. यह शख्स कुकर्म को अंजाम देने से पहले अश्लील फिल्में देखता था. जिसके बाद लड़कियों को जाल में फंसाकर यौन उत्पीड़न किया करता था. जिसके बाद बच्चों को शिकार बनाकर उन्हें मार डाला करता था. मीडिया खबरों के मुताबिक 2008 में शुरू हुआ ये सिलसिल 2015 में जाकर रुका, जब उसे पुलिस ने गिरफ्तार किया. इससे पहले तक दोषी पूरी तरह दरिंदा बन चुका था. 7 सालों में रविन्द्र कुमार ने 30 बच्चों के साथ बालात्कार कर उसे मौत के घाट उतार दिया.

बता दें कि जो कई भी आरोपी रविंद्र की इस दरिंदगी के बारे में सुनता है, वह दंग रह जा रहा है. कोर्ट ने उस दरिंदे को अब आजीवन कारावास की सजा सुनाई है.