RBSE 10th Result: राजस्थान बोर्ड 10वीं का रिजल्ट ऐसे करें चेक, ये है डायरेक्ट Link

RBSE 10th Result 2023: राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) जल्द ही 2023 की परीक्षा का रिजल्ट जल्द जारी करने जा रहा है. मीडिया खबरों के मुताबिक राजस्थान बोर्ड आज शाम 4 बजे दसवीं परीक्षा का परिणाम घोषित कर सकता है. हालांकि इस बारे में बोर्ड की ओर से कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है.

वैसे छात्र जो 2023 की बोर्ड परीक्षा में शामिल हुए थे, वे परिणाम आने के बाद आधिकारिक वेबसाइट- rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं. साथ ही इस डाउनलोड भी कर सकते हैं. आधिकारिक जानकारी के मुताबिक, सबसे पहले आरबीएसई 10वीं का रिजल्ट ऑनलाइन जारी करेगा. जिसके बाद छात्रों को संबंधित स्कूल ऑरिजनल मार्कशीट प्रदान करेगा. राजस्थान बोर्ड के 10वीं की परीक्षा में पिछले साल 82.89 फीसदी छात्र सफल हुए थे. वहीं दसवीं बोर्ड परीक्षा में पिछली बार लड़कियों का पास प्रतिशत 81.62 पीसदी था.

कब जारी होंगे 10वीं के परिणाम

बता दें कि राजस्थान बोर्ड 10वीं रिजल्ट की घोषणा जून के पहले सप्ताह में की जाएगी. हालांकि, बोर्ड ने अभी तक रिजल्ट की सही तारीख और समय की घोषणा नहीं की है. जानकारी रहे कि राजस्थान बोर्ड की ओर से 10वीं की परीक्षा 16 मार्च से 11 अप्रैल तक और 12वीं की परीक्षा 9 मार्च से 12 अप्रैल तक आयोजित की गई थी. बोर्ड जल्द ही 10वीं परीक्षा के नतीजे जारी करेगा. 12वीं के परिणाम पहले जारी किए जा चुके हैं.