राजीव कुमार (Firozpur): राष्ट्रीय स्वयं समूह (RSS) के प्रचारक व राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य डॉक्टर इंद्रेश कुमार मंगलवार को पंजाब के फिरोजपुर पहुंचे. वहां पहुंच कर वो मीडिया के सामने आकर काफी कुछ बयां किया. उन्होंने ओडिशा के बालासोर में हुई रेल दुर्घटना पर भी संवेदना व्यक्त की. इंद्रेश ने कहा कि बालासोर रेल हादसा बेहद दुखद घटना है. मैं इस रेल आपदा से बेहद दुखी हूं. RSS कार्यकर्ता ने इस कोरोमंडल ट्रेन हादसे में जान गंवाने वाले लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित की. बता दें बीते 2 जून, शुक्रवार को ओडिशा में तीन ट्रेनें आपस में टकरा गई थी. जिसमें 284 लोगों की जान चली गई थी, वहीं करीब एक हजार लोग घायल हो गए थे.
‘धर्म परिवर्तन’ को लेकर कही बड़ी बात
डॉक्टर इंद्रेश कुमार ने मीडिया से बातचीत के दौरान धर्म परिवर्तन को लेकर बड़ी बात कह दी. उन्होंने कहा कि इसके ऊपर सरकार को सख्त कानून बनाने की जरूरत है. अपने बयान में इंद्रेश ने कहा धर्म परिवर्तन करना बेहद गलत है, यह एक तरह का अपराध है. उन्होंने दूसरे धर्मों पर निशाना साधते हुए कहा कि कुछ लोग पहले प्यार का झूठा नाटक करते हैं और बहुत झूठ बोलते हैं. उसके बाद अपने चंगुल में फसाते हैं. अपने बयान में उन्होंने कहा कि भारत में सभी धर्मों को सत्कार और सम्मान दिया जाता है.