ओलंपिक 26 से शुरू, रूस को बाहर किया गया

ओलंपिक गेम्स की शुरुआत होने वाली है जिसे फ्रांस की राजधानी पेरिस में 26 जुलाई से 11 अगस्त तक खेला जायेगा ओलंपिक गेम्स दुनिया के सबसे बड़े खेल इवेंट शुमार है. इस बार इस इवेंट की शुरुआत 24 जुलाई से हो जाएगी वहीं 26 जुलाई को इसकी ओपनिंग सेरेमनी का आयोजित की जाएगी। इस इवेंट में दुनिया के लगभग 10,500 एथीलट्स कई खेलों में हिस्सा लेने के लिए फ्रांस पहुंचेंगे.

जबकि कुछ देश इसमें ऐसे भी हैं जिनको इस इवेंट में टीम भेजने की परमिशन नहीं मिली है जिसमें रूस का नाम मुख्य है. पेरिस ओलंपिक 2024 में पार्टिसिपेट करने वाले देशों की बात की जाए तो इस बार एथलीट्स खेलते हुए 206 देशों के एथलीट्स दिखाई देंगे. इस बार रूस और बेलारूस को इस इवेंट में जगह नहीं मिली.

इंटरनेशनल ओलंपिक कमेटी ने ओलंपिक में इन दोनों देशों की टीमों को मंजूरी नहीं दी है. हालांकि न्यूट्रल एथलीट्स के रूप में इन दोनों ही देशों के खिलाड़ी ओलंपिक का हिस्सा बन सकते हैं. इस तरह खेलने वाले खिलाड़ियों को ना ही ओपनिंग सेरेमनी में शामिल होने का चांस मिलता है और ना मेडल जीतने पर उनके देश का राष्ट्र ध्वज फहराया जाता है. वहीं आईओसी की तरफ से इजराइल को ओलंपिक में अपनी टीम भेजने की अनुमति मिली गयी है.

बात की जाए इंडिया की तो इस बार ओलंपिक खेलों में इसके कुल 120 एथलीट्स कई इवेंट्स में हिस्सा लेंगे और साथ मेडल जीतने की हर मुमकिन कोशिश करेंगे. ओलंपिक खेलों में इस बार 329 इवेंट्स आयोजित किए जाएंगे. वहीं इन खेलों के मुकाबलों की बात की जाए तो एथलेटिक्स के ज्यादातर इवेंट्स पेरिस के बाहरी इलाक़े में बने ओलंपिक स्टेडियम- स्टेड द फ्रांस में खेले जाएंगे. फ्रांस में ओलंपिक खेल 11 अगस्त से खत्म होने के बाद 28 अगस्त से पैरलंपिक गेम्स शुरु हो जाएंगे