Sadhvi Murder Case: यूपी के मिर्जापुर में एक सनसनीखेज मामला समाने आया है. दरअसल यहां स्थित एक आश्रम की संचालिका का शव वहीं बंद कमरे में मिला है. जांच में यह बात सामने आई की आश्रम की संचालिका कई दिनों से लपता थीं. बता दें कि इस घटना की पाकर सूचना पुलिस ने उक्त आश्रम पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और फिर उसे पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया. इस मामले को लेकर पुलिस को इस बात का अंदेशा है कि आश्रम की संचालिका की हत्या की गई है. जानकारी के मुताबिक, पुलिस इस मामले में केस दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है.
आश्रम के बंद कमरे में मिली लापता साध्वी की लाश
बता दें कि आश्रम संचालिका की हत्या का यह मामला अदलहाट थाना इलाके के बैकुंठपुर स्थित निष्काम आश्रम का है. जिसकी संचालिका और मठाधीश साध्वी भूज्योति (भूमिका देवी) का शव आश्रम में ही बंद कमरे से बरामद किया गया. जानकारी के मुताबिक आश्रम संचालिका साध्वी की उम्र 62 साल थी. जानकारी रहे कि आश्रम में आए भक्तों को बंद कमरे से दुर्गंध महसूस हुई. जिसके बाद वहां मौजूद लोगों ने खिड़की से झांकाकर देखा तो आश्रम संचालिका का शव पड़ा था. जिसके देखकर लोगों के होश उड़ गए. जिसके बाद लोगों ने इसकी जानकरी पुलिस को दी.पुलिस ने आश्रम पहुंचकर बंद कमरे का ताला तोड़ा. जिसके बाद पुलिसवालों ने देखा कि साध्वी का शव कमरे में मौजूद पलंग पर पड़ा था. जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा.
ये भी पढ़े: UP में “बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ” अधियान की उड़ी धज्जियां, मां ने 3 बेटियों के साथ खाया जहर; 2 की मौत
आश्रम की जमीन पर जल रहा था विवाद
आश्रम के पास मौजूद स्थानीय लोगों का कहना है कि साध्वी कुछ दिनों से लापता थीं. साथ ही उनका मोबाइल भी स्वीच ऑफ बता रहा था. बता दें कि उक्त आश्रम के नाम पर करोड़ों की जमीन है. जिसे लेकर बीते कई दिनों से कुछ लोगों से विवाद भी चल रहा था. इस मामले में पुलिस का बयान भी सामने आया है. पुलिस अधीक्षक का कहना है कि घटनास्थल पर डॉग स्क्वायड को भेजा गया था और सबूत जुटाए गए हैं. फिलहाल यह मामला हत्या का लग रहा है.