Sakshi Murder Case: दिल्ली के शाहबाद इलाके में हुए साक्षी हत्याकांड की चर्चा आज चारों तरफ है. इस मामले की हैवनियत को देखते हुए हर कोई आरोपी को सूली चढ़ाने की बात कह रहा है. आपको याद दिलाते चलें कि साहिल (Sahil Khan) ने 16 वर्षीय साक्षी को भरी भीड़ के सामने चाकू से गोदकर मौत के घाट उतार दिया. जिसके बाद से हर किसी के मन में साहिल के प्रति गुस्सा भरा हुआ है. उधर, इस मामले की तहकीकात करते हुए पुलिस को कई अहम सुराग हाथ लगे हैं.
ताजा मिली जानकारी के अनुसार अब साहिल ने जिस चाकू से साक्षी का मर्डर किया था, वह भी पुलिस के हाथ लग गया है. इस मामले की पूरे देश भर में निंदा हो रही है. तो वहीं अब साक्षी मर्डर केस में लोकप्रिय बाबा बागेश्वर का बयान सामने आया है. जिन्होंने भी इस मामले की कड़ी निंदा की. बाबा बागेश्वर ने साक्षी मर्डर केस (Sakshi Murder Case) में मीडिया से बात करते हुए कई सारी बातें कहीं, जिसके बारे में आगे हम जानेंगे.
बाबा बागेश्वर ने साक्षी मर्डर केस में कहीं ये बड़ी बात
बाबा बागेश्वर (baba bageshwar) यानी पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री (dhirendra krishna shastri) ने साक्षी मर्डर केस का संज्ञान लेते हुए मीडिया से कहा, कि साक्षी कांड को सुनकर मैं बेहद आहत हूं. उन्होंने कहा कि लोग मुझसे कहते हैं कि आप कट्टरवादी और दंगों जैसी बातें किया करते हैं. इस तरह के कांड होने के बाद कैसे किसी भाई का खून नहीं खौलेगा?
इतना ही नहीं, धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने साक्षी मर्डर केस में आरोपी साहिल के बारे में यह बात कही कि हमारा सनातन मारना नहीं बल्कि बचाना सिखाता है. ऐसे में बाबा बागेश्वर का साक्षी मर्डर केस में ये बयान काफी आक्रोश भरा है. जिसमें उन्होंने साक्षी मर्डर केस की निंदा की है और भविष्य में इस तरह की घटनाएं ना होने पाए इसके लिए लोगों से सचेत रहने की अपील भी की है.