Sakshi murder case: राजधानी दिल्ली में हुए साक्षी मर्डर केस ने पूरे देश को हिला कर रख दिया है. यह घटना इतनी भयंकर थी कि पूरा देश इस हादसे के बाद से सदमे में हैं. जिसके बाद से हर कोई यह सोच रहा हैं कि कोई भी व्यक्ति इतना खूंखार कैसे हो सकता है? आपको बता दें 16 वर्षीय साक्षी की 20 वर्षीय साहिल ने (Sahil) चाकू से गोदकर हत्या कर दी. सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से जब इस घटना के बारे में पुलिस समेत लोगों को जानकारी हुई, तब हर कोई इस घटना को सुनकर स्तब्ध रह गया. हालांकि पुलिस ने साक्षी मर्डर केस के मुख्य आरोपी साहिल को यूपी के बुलंदशहर से गिरफ्तार कर लिया है, लेकिन इस मामले में पुलिस को रोजाना कोई ना कोई नया सुराग हाथ लग रहा है. जिस वजह से पुलिस भी इस मामले से जुड़ी हर जानकारी पर बारीकी से काम कर रही है.
पुलिस के हाथ लगी इंस्टाग्राम चैट, बन सकती है अहम सुराग
पुलिस को साक्षी, साहिल और उनके दोस्त नीतू व प्रवीण की इंस्टाग्राम चैट (Instagram Chat) मिली है. जिसमें नीतू ने साक्षी को मैसेज करके यह पूछा है कि साक्षी तू कहां है? क्या बात नहीं करेगी मुझसे. जिस पर साक्षी नीतू से कहती है कि मेरे पापा-मम्मी ने मुझे घर में बंद कर दिया है और वह फोन भी नहीं देते. बता मैं क्या करूं घर से भाग जाऊं? पुलिस इस चैट के आधार पर साक्षी मर्डर केस (Sakshi sahil case) की तहकीकात कर रही है, और हर संभव उम्मीद पर काम कर रही है.
साक्षी से दूर रहने की बात पर गुस्से में था साहिल
साक्षी मर्डर केस में यह बात भी सामने आई है किस साक्षी ने झबरू नाम के एक लड़के से साहिल को कॉल कर आया था. जिसने साहिल को यह धमकी दी थी कि वह साक्षी से दूर रहे. आरोपी साहिल का कहना है कि इसी वजह से वह साक्षी से गुस्सा था और उसने उसे मारने की योजना बना ली थी. हालांकि पुलिस आरोपी की बात को सच साबित करने के लिए सबूत जुटा रही है. उधर पुलिस ने आरोपी साहिल को कोर्ट में पेश करने के बाद 3 दिन की पुलिस रिमांड में भेजा है.