संसद के मानसून सत्र का आखिरी सप्ताह आज से शुरू हो रहा है। इस सप्ताह सदन में कई मुद्दों पर चर्चा हो सकती है। वहीं विपक्ष सदन में हंगामे की तैयारियों में जुट गया है। कार्रवाई शुरू होने से पहले ही लोकसभा सचिवालय ने राहुल गांधी की सांसदी बहाल कर दी है जिससे कांग्रेस खेमे में खुशी का माहौल छाया हुआ है। वहीं विपक्ष सरकार को कई मुद्दों पर भी घेर सकता है
Sansad me Vapsi | कांग्रेसियों में जश्न का माहौल
137 दिन बाद राहुल गांधी की संसद में वापसी से कांग्रेसियों में खुशी की लहर दौड़ गई सभी ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर जश्न मनाया साथ ही 10 जनपथ पर ढोल नगाड़ों के साथ नाचकर अपनी खुशी को जाहिर किया।
Sansad me Vapsi | दिल्ली विधेयक को लेकर हंगामा
आसार हैं कि आज सदन में दिल्ली विधेयक को लेकर विपक्ष का हंगामा करना तय है विपक्ष के नेताओं ने राज्यसभा के भीतर विधेयक का विरोध करने के लिए तैयारी पहले से ही पूरी कर ली है जिसके चलते राज्यसभा को 2:00 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया है
ये भी पढ़े : https://wernews.in/brijbhusan-sharan-singhbjp-mp-to-be-checked/
Sansad me Vapsi | मणिपुर हिंसा को लेकर पूछ सकते है सवाल
वहीं विपक्ष मणिपुर हिंसा को लेकर भी सरकार से सवाल कर सकता है मणिपुर में 87 दिन बाद भी हालत काबू में न होने पर हंगामा कर सकता है आम आदमी पार्टी के सांसद राघव चड्ढा, कांग्रेस सांसद जेबी माथेर और सैयद नजीर हुसैन ने लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव दिया है।
Sansad me Vapsi | चीन सीमा को लेकर चर्चा
लोकसभा में चीन सीमा को लेकर भी चर्चा हो सकती है कांग्रेस के सांसद मनीष तिवारी ने लोकसभा में चीन सीमा को लेकर अडजर्न मोशन नोटिस दिया है।
अन्य खबरों के लिए देखें हमारा You Tube : https://youtube.com/@WeRNewsLive