सवाल दर सवाल जवाब देते-देते सीमा बेहाल, राष्ट्रपति से मिन्नतें कर क्यों भावुक हुईं सीमा

Seema Haider News: सीमा हैदर, वो नाम जो अपने कारनामों के कारण भारत और पाकिस्तान में फेमस हुई, TV से लेकर अखबार तक, सभी जगह की खबरें सीमा के नाम से पटी पड़ी हैं. सीमा की लोकप्रियता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि इंस्टाग्राम पे उनके 60 हजार से ज्यादा फॉलोअर्स हैं. लेकिन अगर सीमा को वापस पाकिस्तान भेजा गया तो उनको इस कारनामे की भारी कीमत चुकानी पर सकती है. अभी हाल ही में मीडिया से रूबरू हुईं सीमा ने भावुक होकर राष्ट्रपति से गुजारिश की है कि उन्हें पाकिस्तान न भेजें. आइए जानते है सीमा ने और क्या कुछ कहा.

Seema Haider News | थक चुकी हूं सवालों से

मीडिया से रूबरू होते हुए सीमा ने बहुत सारे सवालों के जवाब दिए. इस दौरान सीमा ने कहा कि भारत की सरकार को उन पर भरोसा करना चाहिए. वो एक मां और औरत हैं जिसके चार बच्चे हैं. सीमा ने कहा कि पाकिस्तान में उनका कोई अपना नहीं है. बस यही बात सोचकर वो भारत भाग के चली आईं और हिंदू धर्म अपना लिया. भारत उनके बच्चों के भविष्य के लिए पाकिस्तान से कहीं ज्यादा अच्छा देश है.

Seema Haider News | राष्ट्रपति से की मिन्नतें

इस दौरान सीमा ने भावुक होते हुए कहा कि वो राष्ट्रपति से गुजारिश करती हैं कि उन्हें पाकिस्तान न भेजा जाए. दरअसल पाकिस्तान में अकसर पति से बेवफाई करने वाली औरतों की लिंचिंग की खबरें आती रहती हैं. शायद इसीलिए सीमा को भी अपनी जान जाने का खतरा सता रहा है. सुरक्षा एजेंसियों द्वारा किए गए सवाल पर सीमा ने कहा कि शुरुआत में उनसे बहुत सख्ती से पूछताछ की गई थी लेकिन उन्होंने ATS वालों को सब सच-सच बता दिया.

ये भी पढ़ें: सहारा के 4 करोड़ निवेशकों को मिलेगा उनका पैसा वापस, जानिए कैसे कर सकते हैं आवेदन

Seema Haider News | झूठ बोल रहा है पाकिस्तानी पति

अपने पाकिस्तानी पति के साथ रिश्ते पे सीमा ने कहा कि उनका पति उन्हें बहुत पहले ही छोड़ चुका है. अभी वो सिर्फ इसलिए बोल रहा है क्योंकि वो मुझे और मेरे बच्चो को हिंदू बनते हुए नहीं देखना चाहता. गौरतलब है कि सीमा ने अपने बच्चों के साथ भारत आते ही धर्म परिवर्तन कर लिया है. मीडिया से बातचीत के दौरान सीमा फफक-फफककर रोते हुए बोलीं कि सचिन की तबीयत खराब है और वो लगातार सवालों का जवाब देते-देते थक चुकी हैं. इसी के साथ-साथ उन्हें पाकिस्तान डिपोर्ट होने का डर भी सता रहा है.

Seema Haider News | अंग्रेजी बोलने के सवालों पे सीमा ने क्या कहा

जब सीमा से पूछा गया कि वो इतनी अच्छी इंग्लिश कैसे बोल लेती हैं तो उन्होंने कहा कि आजकल फोन पर सारी चीजें इंग्लिश में देखते-देखते उन्हें भी इंग्लिश की बेसिक नॉलेज हो गई है. साथ में ये भी कहा कि आजकल सबको इंग्लिश में हाय हेलो करना आता है. इसके आधार पर शक करना वाजिब नहीं है.

WE R NEWS के YouTube चैनल को देखने के लिए क्लिक करें