Seema Haider Polygraph Test: यूपी एटीएस के बाद अब आईबी की विशेष टीम यह पता करने में जुट गई है की आखिर सीमा हैदर नेपाल के रास्ते भारत में कैसे दाखिल हो गई. ऐसे में सवाल यह भी उठता है कि जब नेपाल सीमा पर एसएसबी तैनात है जो आने-जाने वालों पर पैनी नजर रखती है तो ऐसे में उन्हें यह क्यों नहीं पता लग पाया कि बिना किसी डॉक्यूमेंट के एक पाकिस्तानी महिला भारत में दाखिल कैसे हो गई.
बता दें कि नेपाल बॉर्डर पर एसएसबी चप्पे-चप्पे की सुरक्षा करती है. उसके मुताबिक, भारत-नेपाल बॉर्डर पर परिंदा पर नहीं मार सकता है. लेकिन सीमा हैदर का नेपाल बॉर्डर पार करके यूपी के नोएडा आ जाना चौंकाने वाला है. इन सभी सुरक्षा खामियों को लेकर एजेंसियों के बीच माथापच्ची चल रही है. साथ ही एसएसबी को लेकर सवाल भी खड़े हो रहे हैं.
ये भी पढ़ें: सीमा हैदर की तरह ‘जूली’ भी आईं सरहद के पार, भारतीय पति को धोखे से ले गईं अपने देश, फिर किया खौफनाक काम
वहीं, दूसरी तरफ सूत्रों के अनुसार, पाकिस्तान से हिंदुस्तान आई सीमा हैदर का लाई डिटेक्टर और पॉलीग्राफ टेस्ट कराया जा सकता है. एटीएस पता लगाने की कोशिश कर रही है कि सीमा प्यार की आड़ में जासूसी या किसी गलत इरादे से भारत तो नहीं आई है. सीमा के बिना वीजा भारत आने और 50 दिन से रबूपुरा में रहने के बारे में गौतमबुद्ध नगर पुलिस ने केंद्र और प्रदेश सरकार पत्र लिखे थे, जिसके बाद एजेंसियां सीमा हैदर, उसके पति सचिन और उसके पिता नेत्रपाल से पूछताछ कर रही है.
पुलिस सूत्रों का दावा है कि सीमा हैदर से बरामद पहचान पत्र के आलावा बाकी दस्तावेजों की भी विदेश मंत्रालय से जांच हो रही है. IB के इनपुट के बाद ही एटीएस ने सीमा से पूछताछ शुरू की है. एजेंसियों को ना केवल सीमा के भाई के पाकिस्तान सेना में होने, बल्कि उसके चाचा के भी सेना में सूबेदार होने की जानकारी मिली है. सीमा के फोन से डिलीट की गई चैट और सैटेलाइट फोन के इस्तेमाल की आशंका पर भी पूछताछ हो सकती है.