सावन का महीना भोलेनाथ को समर्पित होता है माना जाता है कि इस महीने में भोलेनाथ की पूजा करने पर वह अपने भक्तों को सुख समृद्धि और मनवांछित फल देते हैं. पौराणिक मान्यताओं के अनुसार सावन के महीने में भगवान भोलेनाथ माता पार्वती के साथ धरती पर निवास करते हैं और अपने भक्तों की सारी इच्छाओं को पूर्ण करते हैं. वहीं भगवान शिव सावन के महीने में अगर अपने भक्तों को सपने में दर्शन देते हैं तो इसका अलग ही महत्व होता है. आईए जानते हैं कि सपने में अगर भगवान शिव के दर्शन हो जाते हैं तो इसका क्या अर्थ है.
स्वप्न शास्त्र के अनुसार अगर भगवान शिव सावन के महीने में आपको सपने में दर्शन देते हैं तो यह शुभ संकेत की ओर इशारा करता है. भोलेनाथ आपसे काफी ज्यादा प्रसन्न है और वह आपको अपना आशीर्वाद प्रदान कर रहे हैं. भोलेनाथ का स्वप्न में अलग-अलग रूपों और अलग-अलग स्थितियों में देखने के अलग-अलग मतलब होता हैं.
अगर सपने में आप भोलेनाथ के मंदिर जाते हुए दिखाई देते हैं तो इसका मतलब यह है कि आपके सभी कष्टों का अब अंत हो चुका है. अगर आप लंबे समय से किसी बीमारी से जूझ रहे हैं तो उसे बीमारी के खत्म होने का वक्त आ गया है और आप उन्नति की ओर आगे बढ़ रहे हैं.
ऐसी मान्यता है कि अगर सपने में आपने शिवजी और पार्वती जी को साथ में देख लिया तो आपके वैवाहिक जीवन में अच्छे बदलाव होने की आशंका है. वहीं अगर किसी अविवाहित पुरुष या महिला ने भगवान शिव और पार्वती को सपने में देखा है तो जल्द ही उसका विवाह होना संभव है. यदि किसी प्रेमी युगल ने भगवान शिव को और माता पार्वती को सपने में देखा है तो उसके प्रेम संबंध काफी ज्यादा मधुर हो जाएंगे.
अगर आपने सावन के महीने में खुद को भगवान शिव की पूजा करते हुए देखा है तो इसका अर्थ यह है कि भगवान शिव आप पर प्रसन्न है और आप जिस भी काम को कर रहे हैं वह जल्द ही पूरा हो जाएगा. भगवान शिव का आशीर्वाद आपके साथ है.
अगर सपने में शिवलिंग का दर्शन हो जाता है तो यह माना जाता है कि आपके सभी तरह के दुख दूर होने वाले हैं और आप के अच्छे दिनों की शुरुआत भी होने वाली है. जल्द ही आपको कोई शुभ समाचार भी मिल सकता है.
अगर भगवान शिव को सपने में अपने नंदी में सवार हुए देखा है तो इसका अर्थ यह है कि आप किसी भी तरह की व्यवसायिक यात्रा या धार्मिक यात्रा पर जा सकते हैं. इस यात्रा से आपको कई तरह के लाभ भी हो सकते हैं.
भगवान शिव का अर्धनारीश्वर रूप में सपने में आने का अर्थ यह होता है कि आपके रुके हुए सभी काम जल्द से जल्द पूरे होने वाले हैं.