सोमवार को जरूर करें शिव के इन मंत्रों का जाप, दुख-दरिद्र हो जाएंगे दूर

Shiva Mantra Benefits: शिवजी की कृपा पाने के लिए शास्त्रों में सोमवार को बेहद शुभ माना गया है. इस दिन भोलेनाथ की विशेष पूजा-अर्चना करने से जीवन के हर कष्ट दूर हो जाते हैं. हिंदू धर्म शास्त्रों में शिवजी को बहुत जल्द प्रसन्न होने वाला देवता माना गया है. भगवान शिव की पूजा में कई प्रकार की पूजन सामग्रियों का इस्तेमाल किया जाता है. सोमवार को विशेष विधि-विधान से शिवजी की पूजा करने से अकाल मृत्यु का खतरा टल जाता है. आइए जानते हैं कि सोमवार को शिवजी की पूजा का पूजा विधान क्या है.

शिव स्तुति मंत्र

नमः शम्भवाय च मयोभवाय च नमः शंकराय च मयस्कराय च नमः शिवाय च शिवतराय च।।
ईशानः सर्वविध्यानामीश्वरः सर्वभूतानां ब्रम्हाधिपतिमहिर्बम्हणोधपतिर्बम्हा शिवो मे अस्तु सदाशिवोम।।

शिव पंचाक्षर मंत्र

ॐ नम: शिवाय।

महामृत्युंजय मंत्र

ॐ त्र्यम्बकं यजामहे सुगन्धिं पुष्टिवर्धनम्।
उर्वारुकमिव बन्धनान मृत्योर्मुक्षीय मामृतात्॥

शिव गायत्री मंत्र

ओम् तत्पुरुषाय विद्महे महादेवाय धीमहि तन्नो रुद्र: प्रचोदयात्

लघु मृत्युंजय मंत्र

ॐ हौं जूं सः

श‍िव नामावली मंत्र

श्री शिवाय नम:
श्री शंकराय नम:
श्री महेश्वराय नम:
श्री सांबसदाशिवाय नम:
श्री रुद्राय नम:
ओम् पार्वतीपतये नम:
ओम् नमो नीलकण्ठाय नम:

शिव मंत्र के जाप से मिलते हैं ये लाभ

उपरोक्त शिव मंत्रों का जाप करना किसी वरदान से कम नहीं माना जाता है. धार्मिक मान्यता है कि जो कोई सोमवार को शिवजी के इन मंत्रों का विधवत जाप करता है, उसके सारे दुख-कष्ट और दारिद्र भोलेनाथ हर लेते हैं. इसके अलावा इन मंत्रों के जाप से शरीर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है. इसके साथ ही मानसिक विकार भी दूर होते हैं. घर में सुख-शांति और सौहार्द्र बना रहता है.