Sidhu Moosewala murder: सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड से जुड़ी बड़ी जानकारी सामने आई है. खबरों की माने तो सिद्धू मूसेवाला की हत्या का कनेक्शन उत्तर प्रदेश से बताया जा रहा है. सिद्धू मूसेवाला के हत्यारों की कुछ नई तस्वीर सामने आयीं हैं. हत्यारे उत्तर प्रदेश के कई शहरों में घूमते हुए नजर आ रहे हैं. सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड मामले में सबसे बड़ा खुलासा हुआ है, जिसका कनेक्शन यूपी से जुड़ा नजर आ रहा है.
आपको बता दें कि हत्या करने से पहले आरोपियों ने अयोध्या के फॉर्म हाउस में शूटिंग की प्रैक्टिस की थी. जिसमें हत्यारे हाई -टेक हथियारों का इस्तेमाल कर रहे हैं, जिसकी तस्वीरें सामने आई हैं.
Sidhu Moosewala murder: तस्वीरों में कैद हुआ मास्टरमाइंड
Sidhu Moosewala murder: तस्वीरों में मर्डर की प्लानिंग करने वाला सचिन थापान भी मौजूद है , जिसके साथ ही बिश्नोई गैंग के बाकी शूटर्स भी दिखाई दे रहे हैं. सिद्धू मूसेवाला की हत्या से पहले इस गैंग को यूपी में किसी सफेद पोश वाले को मारने की सुपारी मिली थी. सूत्रों के अनुसार हथियारों ने स्थानीय नेता के फार्म हाउस पर कई दिनों तक शूटिंग की प्रैक्टिस की थी, जिसके बाद उन्होंने सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड को अंजाम दिया था.
यह भी पढ़ें: हरियाणा कैबिनेट की अहम बैठक, 3 राज्य पुलिस पुरस्कारों के लिए SOP को दी गई मंजूरी
Sidhu Moosewala murder: इस देश से मंगवाए थे हथियार
Sidhu Moosewala murder: सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में हत्यारों ने जिस पिस्टल से 100 से ज्यादा गोलियां सिद्धू मूसेवाला पर चलाई थीं, वह खासतौर पर पाकिस्तान में मिलती है. सूत्रों के अनुसार ये हथियार पाकिस्तान से तस्करी के जरिए मंगवाए गए थे, जिसको लेकर हत्यारे अयोध्या पहुंचे थे. हथियारों के साथ तस्वीरों में बिश्नोई गैंग के शूटर सचिन भिवानी और कपिल पांडेय भी दिखे. सूत्रों के मुताबिक अयोध्या समेत लखनऊ के अलग-अलग इलाकों को सचिन बिश्नोई और उसके बाकी गैंग मेंबर्स कई दिनों से अपना ठिकाना बनाए हुए थे. जांच एजेंसियां बिश्नोई गैंग के उत्तर प्रदेश में मौजूद मददगारों की तलाश में जुटी हुई हैं.