कोई रोया तो किसी ने की प्रशंशा.. वर्ल्डकप मे दिल तोड़ देने वाली हार जानते है क्या है आखिर फैंस के दिल का हाल!

India vs Australia Final 2023 Worldcup वनडे विश्व कप में भारतीय टीम की हार ने लोगों का दिल तोड़ दिया है लेकिन वे रोहित सेना के हिम्मत की जमकर प्रशंशा भी कर रहे हैं. लोगों की प्रतिक्रिया देखकर आपको भी गर्व होगा.
वनडे वर्ल्ड कप में भारतीय टीम ने जिस तरह लगातार 10 मैच जीतकर फाइनल में अपनी जगह बनाई, उससे सभी को खिताब जीतने की पूरी उम्मीद लग रही थी. हालांकि फाइनल मैच में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने बहतरीन प्रदर्शन किया और विश्वकप ट्रॉफी भारत के हाथों से फिसल गई. इस हार का दुख सभी लोगों के मन में तो है लेकिन भारतीय टीम के प्रति अपना लगाव और सहारा देने मे भी लोग पीछे नहीं है. सोशल मीडिया पर लोग तरह-तरह की पोस्ट कर भारतीय टीम का पक्ष लेकर उन्हे संबोधित कर रहे हैं.

भारतीय टीम हमे पर हमेशा रहा नाज
सोशल मीडिया एक्स पर एक्स पर एक क्रिकेट प्रशंसक ने कहा, भारतीय टीम पर हमें हमेशा से भरोसा था और आगे भी रहेगा. टीम हमारी है, हार-जीत तो होती रहती है लेकिन साथ कभी नहीं छोड़ना चाहिए,हमे भी इस चुनौती का डटकर सामना करना चाहिए,हम हमेशा से भारतीय टीम के साथ थे और रहेंगे…”

आज भी हम उदास नहीं’

मैच देखने के लिए अहमदाबाद पहुंचे एक क्रिकेट प्रेमी ने कहा, ‘वनडे और T20 का मैच उस दिन का ही मैच होता है… अभी तक भारतीय टीम अच्छा प्रदर्शन कर रही थी, हम बहुत खुश थे लेकिन आज भी हम उदास नहीं हैं. भारतीय टीम ने बहुत अच्छा खेल बस ऑस्ट्रेलियाई टीम ने थोड़ा ज्यादा अच्छा खेला इसलिए हम हार गए पर हमे आज भी अपनी भारतीय टीम पर गर्व है। उन्होंने अंतिम क्षण तक अपनी लडाई लडी।

‘रोहित को देखकर आंखे नम’

एक कक्रिकेट प्रेमी ने कहा, ‘भारतीय टीम का प्रदर्शन ग्रेड A का था , लेकिन ऑस्ट्रेलियाई टीम ने भी अच्छा खेला, इसलिए वे विजेता हैं. लेकिन मैं भारत के पिछले 10 मैचों के बारे में विचार करूँगा, जो उन्होंने जीते हैं. रोहित शर्मा की नम आंखों को देखकर हमारी भी आंखें भी भर आयी

आज हमारा दिन खराब था’

नरेंद्र मोदी स्टेडियम से मैच देखकर बाहर निकली एक महिला क्रिकेट प्रशंसक ने भी भारतीय टीम का हिम्मत बड़ाई. उन्होंने कहा, ‘कुछ दिन अच्छे होते हैं और कुछ खराब. आज भारतीय टीम के लिए ऐसा ही एक खराब दिन था. भारतीय टीम ने अपना 100% सराहनीय प्रदर्शन किया. जीत हाथ नहीं लगी तो कोई बात नहीं. हम अगली बार जीत हासिल करेंगे खेल मे हार जीत तो लगी ही रहती है .’

हम एक बार फिर से लौटेंगे’

वहीं ब्रिटेन में रहने अनिवासी भारतीयों ने भी फाइनल को लेकर अपनी विस्र्द्ध क्रिया जताई. लंदन के रहने वाले एक कक्रिकेट प्रेमी तुषार पांडे ने कहा, ‘जब हम टॉस हारे, तब भी हमें उम्मीद थी कि हम मैच जीत सकते हैं. हमने पहले बैंटिंग की और प्रेशर के कारण हम आउट होते गए, जिसका नतीजा सबने देखा. इसके बावजूद इस टूर्नामेंट में भारत को सबसे बेस्ट टीम का दर्जा मिला. हम दोबारा लौटेंगे, कड़ी मेहनत के साथ मजबूत टीम बनकर.’