SYL Punjab Haryana: हरियाणा भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ ने कहा कि पंजाब और हरियाणा के बीच एसवाईएल के जल बंटवारे को और लंबा न खींचकर हरियाणा के कानूनी हक का सम्मान करते हुए और मानवीय आधार को ध्यान में रखते हुए पंजाब की आप सरकार को तत्काल हरियाणा को पानी देने की व्यवस्था करनी चाहिए। पंजाब गुरुओं की भूमि है, गुरुओं की भूमि पर इंसानियत और मानवता को सर्वोपरि माना जाता रहा है। माननीय सुप्रीम कोर्ट ने भी एक बार फिर पंजाब सरकार को एसवाईएल से हरियाणा के हक का पानी देने के लिए पंजाब सरकार को निर्देशित किया है। साथ ही सर्वे कार्य में सहयोग करने के लिए कहा है।
SYL Punjab Haryana: ओमप्रकाश धनखड़ का बड़ा बयान
ओमप्रकाश धनखड़ ने कहा कि लोकतंत्र में कानून से शासन व्यवस्था चलती है और आप पार्टी की भगवत मान की सरकार को तत्काल सकारात्मक सोच के साथ माननीय सर्वोच्च अदालत के निर्णय पर अमल करना चाहिए. धनखड़ ने कहा कि एसवाईएल से हमारे कानूनी हक का पंजाब लगभग 19 लाख एकड़ फुट पानी दशकों से नहीं दे रहा है। जिससे हरियाणा में पेयजल और सिंचाई के लिए पानी की कमी हो रही है। देश की राजधानी दिल्ली को 1050 क्यूसिक और हरियाणा को दो हजार क्यूसिक पानी प्रतिदिन पेयजल की पूर्ति के लिए चाहिए।
चुनाव आते ही बढ़ गई योगी बाबा की डिमांड
SYL Punjab Haryana: पंजाब सरकार पर बोला हमला
धनखड़ ने कहा कि एसवाईएल से कम पानी मिलने पर भी मानवता के आधार पर हरियाणा देश की राजधानी को पूरा पानी दे रहा है। यही मानवीय आधार की सोच पंजाब सरकार को दिखानी चाहिए। पंजाब तर्क दे रहा है कि एसवाईएल में पानी कम हो गया है। वाटर चैनल पुराना हो गया है। एसवाईएल के पानी की मात्रा को मापा जा सकता है। पानी कम है तो पंजाब से पाकिस्तान पानी कैसे जा रहा है। कभी पंजाब के मुख्यमंत्री बरसात के सीजन में बोलते है हरियाणा हून पानी ले लो।
SYL Punjab Haryana: वैकल्पिक वाटर चैनल की व्यवस्था हो
धनखड़ ने कहा कि दोनों राज्यों को पानी की पूरी मात्रा देने के लिए वैकल्पिक वाटर चैनल की व्यवस्था हो सकती है। पंजाब को यह विवाद लंबा नहीं खींचना चाहिए और माननीय सर्वोच्च अदालत के निर्णय को सिर माथे रखते हुए पंजाब सरकार को एसवाईएल नहर के निर्माण में अच्छे सहयोगी की भूमिका निभानी चाहिए। इस विषय पर राजनीति नहीं होनी चाहिए, यह बात सुप्रीम कोर्ट ने भी कही है।