शुरू हुई T20 वर्ल्ड कप 2026 की तैयारी, भारत करेगा मेजबानी

भारत ने दूसरी बार T20 वर्ल्ड कप जीतकर इतिहास रच दिया. साल 2007 के बाद साल 2024 में रोहित शर्मा की कप्तानी में इंडिया ने दोबारा से t20 विश्व कप उठाया. भारत ने यह कप साउथ अफ्रीका को 7 रनों से मात देने के बाद हासिल किया वहीं साल 2024 के T20 वर्ल्ड कप की खुशी अभी धुंधली भी नहीं हो पाई थी कि वे टीम इंडिया ने एक बार फिर से साल 2026 में खेले जाने वाले T20 वर्ल्ड कप की तैयारियां शुरू कर दी हैं.

दरअसल T20 वर्ल्ड कप साल 2026 में खेला जायेगा जिसकी मेजबानी इंडिया और श्रीलंका मिलकर करेंगे. इस साल अमेरिका और वेस्टइंडीज ने T20 वर्ल्ड कप की मेजबानी की थी. ऐसे में टीम इंडिया के पास अपने होम ग्राउंड में T20 वर्ल्ड कप की ट्रॉफी जीतने का बेहतरीन मौका होगा. साल 2026 में खेले जाने वाले T20 वर्ल्ड कप में 50 टीम में खेलेंगी जिसमें 55 मुकाबले होंगे.

T20 वर्ल्ड कप 2026 का फॉर्मेट 2024 के जैसा ही खेला जाएगा. 2026 में भी 5-5 टीमों के 4 ग्रुप बनाए जाएंगे. हर ग्रुप से 2-2 टीमें सुपर -8 में एंट्री करेंगी. इसके बाद सेमीफाइनल और फिर फाइनल का मुकाबला खेला जाएगा.

आपको बता दे कि अभी से ही T20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए 12 टीमें तय हो चुकी हैं. अब बस इंतजार है तो बाकी बची 8 टीमों का. इन 8 टीमों के लिए इन डेढ़ सालों में क्वालीफिकेशन टूर्नामेंट खेला जाएगा.

इस बार T20 वर्ल्ड कप 2026 की होस्टिंग इंडिया और श्रीलंका करेगा जिसके चलते इन्हें डायरेक्ट एंट्री मिली है बाकी 10 टीमों को T20 वर्ल्ड कप 2024 के सुपर 8 से लिया गया है. इन टीमों में अफगानिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश, इंग्लैंड, साउथ अफ्रीका, अमेरिका, वेस्टइंडीज शामिल है.

जबकि 3 टीमें 30 जून तक होने वाले आईसीसी रैंकिंग के जरिए भरी गई है. न्यूजीलैंड, आयरलैंड और पाकिस्तान सुपर-8 में एंट्री नहीं कर पाई थी लेकिन आईसीसी में बेहतरीन रैंकिंग के जरिए इन्हें T20 वर्ल्ड कप 2026 में एंट्री मिल गई है. पाकिस्तान आईसीसी रैंकिंग में सातवें नंबर पर न्यूजीलैंड छठे और आयरलैंड 11वें नंबर पर है.

बाकी 12 टीमों के चयन के लिए क्वालिफिकेशन टूर्नामेंट खेले जाएंगे. जो टीम इस क्वालीफिकेशन टूर्नामेंट पर टॉप पर रहेगी उसे T20 वर्ल्ड कप 2026 में जाने का टिकट मिलेगा.