बिलावल की बेइज्जती पर भड़के इमरान, PAK विदेश मंत्री को ही सुना डाली खरी खोटी

इमरान खान ने बिलावल पर निशाना साधते हुए आगे कहा कि बिलावल दुनियाभर के अलग-अलग देशों में घूम रहे हैं. पहले तो बिलावल ये बताएं कि क्या देश का पैसा विदेश घूमने के लिए खर्च करने से पहले आप किसी से पूछते हैं कि इससे नुकसान होगा या फायदा? इमरान ने ये भी कहा कि पाकिस्तान का फॉरेक्स रिजर्व तेजी से कम हो रहा है. बिलावल के तमाम दौरों से कुछ फायदा नहीं हुआ.