बालों के लिए वरदान है चाय! ये करके सिल्क की तरह लहराएंगे

Hair Growth Remedy: महिलाओं के 16 श्रृंगार में बालों का श्रृंगार भी शामिल है. यही वजह है कि हर कामकाजी या घरेलू महिला अपने बालों को लेकर बेहद सावधान रहती हैं. दरअसल आज के समय में बढ़ते प्रदूषण का असर सेहत के साथ-साथ बालों पर भी पड़ा है. जिसकी वजह से असमय बाल पकना, डेंड्रफ, बतले और टूटे हुए नजर आते हैं. ऐसे में हर कोई इस बात को लेकर चिंतित है. आइए जानते हैं कि बालों को सलामती के लिए चायपत्ती का पानी किस प्रकार फायदेमंद साबित हो सकता है.

ऐसे तैयार करें चायपत्ती हेयर वॉटर

चायपत्ती का हेयर वॉटर तैयार करन के लिए सबसे पहले आपको एक कटोरा लेना है. इसके बाद इसमें 2 कप पानी डालकर उबालें. पानी उबल जाने के बाद इसमें खुली चायपत्ती या टी-पाउच डालकर अच्छी तरह मिलाएं. इसके बाद इसे 4-5 मिनट तक पानी में ही रखें. अब आपका चायपत्ती हेयर वॉटर बनकर तैयार है.

चायपत्ती हेयर वॉटर का ऐसे करें इस्तेमाल

चायपत्ती हेयर वॉटर का इस्तेमाल करने से पहले आप अपने बाल किसी अच्छे शैंपू से धो लें. इसके बाद किसी हेयर ब्रश की मदद के चायपती के वॉटर को बालों में अच्छी तरह लगाएं. यह सुनिश्चित कर लें कि बालों में चायपत्ती वॉटर अच्छी तरह से मिल गया है. इसके बाद आपके बाल सिल्की और शायनी दिखने लगेंगे.