पति को सुपारी देने वाली महिला के बड़े-बड़े कारनामे, आशिक के साथ गिरफ्त में

रिपोर्ट/गुरप्रीत संधू: अमृतसर के थाना सुल्तानविंद में एक महिला द्वारा अपने पति जो जान से मारने के लिए अपने आशिक को सुपारी देने का मामला देखने को मिला है वहीं उसका पति गोली लगने से हस्पताल में इलाजरत है. बता दें कि सुपारी देने वाली महिला अरविंदर कोर उर्फ बबल अपने दो साथियों सहित पुलिस की हिरासत में है.

पत्रकारों से बात करते हुए एसीपी साउथ ने बताया के इस महिला ने अपने पति जो के बस कंडक्टर था उसको मारने के लिए अपने साथी साजन उर्फ शेरा को कहा उसने अपने एक साथी की मदद से उसके पति पर गोली चला दी और वो इस समय जेरे इलाज है इसके द्वारा वारदात में वर्ती गई पिस्टल भी बरामद कर ली गई है.