love jihad: इन दिनों द केरल स्टोरी काफी चर्चा में है. जिसने बॉक्स ऑफिस की कमाई के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए. यह फिल्म लव जिहाद और ISIS जैसे आतंकी संगठन की गतिविधियों पर आधारित है. जिसमें मुस्लिम लड़कों द्वारा हिंदू लड़कियों को प्रेम जाल में फंसाकर उन्हें आतंकी गतिविधियों में लिप्त करने की सच्ची घटनाओं को दर्शाया गया है. ऐसे में जब से यह फिल्म रिलीज हुई है, तब से इस तरह के कई मामले सुनने में आ रहे हैं.
एक ऐसी ही कहानी मुंबई की मॉडल मानवी राज की भी है. इन्होंने द केरल स्टोरी (The Kerala Story) प्रेरित होकर अपनी कहानी को भी दुनिया के सामने लाकर रखा. जिनकी कहानी को सुनने के बाद हर कोई अचंभित है, कि कोई ऐसा कैसे कर सकता है? ऐसे में हमारे आज के इस लेख में हम आपको मीडिया सूत्रों के हवाले से, मॉडल मानवी राज की कहानी बताने जा रहे हैं.
जानें कौन है मॉडल मानवी राज, जो हुईं लव जिहाद का शिकार
मुंबई की रहने वाली मानवी राज (Manvi raj) ने जब द केरल स्टोरी देखी, तब उससे प्रेरित होकर उन्होंने अपनी आपबीती को दुनिया के सामने लाकर रखा. अपनी दर्द भरी कहानी को साझा करते हुए मानवी राज ने बताया कि वह साल 2020 में रांची झारखंड आकर मॉडलिंग सीखना (modeling) चाहती थी. वह मूल रूप से बिहार के भागलपुर में रहती हैं. फिर उन्होंने वहां से रांची (ranchi) के एक मॉडलिंग इंस्टीट्यूट में दाखिला लिया, जहां उनकी दोस्ती तनवीर अख्तर उर्फ यश के साथ हुई. जोकि मुस्लिम था लेकिन उसने अपना परिचय हिंदू लड़के के तौर पर दिया. इसके बाद यश ने एक बार उन्हें धोखे से नशीला पदार्थ खिलाकर उनकी आपत्तिजनक तस्वीरें निकालकर उन्हें ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया.
इस दौरान वह मानवी को धर्म बदलने के लिए कहता था. मानवी ने आगे बताया कि तनवीर अख्तर झारखंड की राजधानी रांची में एक ग्रूमिंग इंस्टिट्यूट का मालिक है, जोकि लड़कियों को मॉडलिंग के लिए तैयार करता है, लेकिन जब मानवी राज को उसकी असलियत के बारे में पता लगा तब उन्होंने उसके खिलाफ मुंबई पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. लेकिन उसके बाद तनवीर अख्तर और उसके परिवार वालों ने मानवी राज को जान से मारने की धमकी देना शुरू कर दिया. यहां तक एक बार तनवीर अख्तर ने उसका गला दबाने की भी कोशिश की. मानवी राज और तनवीर अख्तर के बीच हुई इस झड़प का एक ऑडियो भी मीडिया में काफी वायरल हुआ है, ऐसे में पुलिस द्वारा मानवी राज की शिकायत पर जांच की जा रही है.