Tomato Price Hike: देशभर में इस समय टमाटर पेट्रोल से भी महंगा मिल रहा है. टमाटर के बढ़ते भाव से आज हर कोई परेशान है, मध्यमवर्गीय परिवार तो इन दिनों टमाटर के स्वाद भी भूलते जा रहे हैं. दरअसल इस समय टमाटर 150 रुपये प्रति किलोग्राम तक बिक रहा है. ऐसे में हर कोई टमाटर खरीदने से पहले कई बार विचार कर रहा है. सामान्य आदमी सोचता है कि जितने में एक किलोग्राम टमाटर आएगा, उतने पैसे में कई प्रकार की हरी सब्जियां खरीदी जा सकती है. इस बस के बीच राहत की खबर ये है कि एक जगह ऐसा भी है, जहां आज भी टमाटर सस्ते भाव में बिक रहे हैं. आइए जानते हैं ऐसी कौन सी जगह है जहां सस्ते भाव में टमाटर की बिक्री हो रही है.
टमाटर के बढ़ते दाम से परेशान लोगों के लिए राहत की खबर है. दरअसल दिल्ली के साहिबाबाद सब्जी मंडी में 60 से 72 रुपये प्रति किलोग्राम टमाटर धड़ल्ले से बेचे जा रहे हैं. बता दें कि बीते गुरुवार से इसकी शुरुआत हुई. दरअसल राज्य कृषि उत्पादन मंडी परिषद और मंडी सचिव के सहयोग से यहां टमाटर के कई स्टॉल लगाए गए हैं. जहां पहले ही दिन 600 किलोग्राम यानी 6 क्विंटल टमाटर की बिक्री हो गई. हालांकि बारिश की वजह से भीड़ थोड़ी कम थी, लेकिन जो कोई भी यहां पहुंचे, उन्हें कैरेट निकालकर टमाटर दिए गए. ऐसे में अगर आप भी सस्ते टमाटर की तलाश कर रहे हैं तो सुबह साढ़े नौ बजे से लेकर दोपहर 2 बजे तक इन्हें खरीद सकते हैं.
साहिबाबाद मंडी में मिल रहे हैं सस्ते भाव में टमाटर
जानकारी रहे कि सहिबाबद सब्जी मंडी में सस्ते टमाटर के स्टॉल मंडी समिति ने लगाए हैं. मंडी सचिव से मिली जानकारी के मुताबिक, 24 जून से पहले तक साहिबाबाद सब्जी मंडी में 20 से 25 रुपये प्रति किलोग्राम के भाव से टमाटर बिक रहे थे. 24 जून को थोक भाव 3 हजार प्रति क्विंटल तक पहुंच गया. वहीं बुधवार को टमाटर के फुटकर भाव 150 रुपये प्रति किलोग्राम रहा. बता दें कि टमाटर के बढ़ते भाव को देखते हुए मंडी समिति की ओर से मंडियों में सस्ते दामों पर टमाटर बेचने का निर्णय लिया गया है.
ये भी पढ़ें: उत्तरखंड में बादल फटने से मचा हाहाकार! 200 से अधिक लोग बुरी तरह फंसे
रोजाना लगेगा टमाटर का स्टॉल
साहिबाबाद सब्जी मंडी के सचिव विश्वेंद्र कुमार ने कहा कि यहां रोजाना टमाटर के स्टॉल लगाए जाएंगे. इसके साथ ही सचिव ने यह भी बताया कि स्टॉल कब से कब लगया जाएगा. बता दें कि ये स्टॉल तब तक लगते रहेंगे, जब तक टमाटर का भाव सस्ता ना हो जाए. जैसे की टमाटर के भाव समान्य हो जाएंगे, उसके बाद निर्देशानुसार, काम किया जाएगा. मंडी सचिव ने बताया कि बाकी अन्य सब्जियों के दामों में फिलहाल कोई इजाफा नहीं हुआ है. टमाटर के दाम 10 से 15 दिनों में नीचे आने की उम्मीद है.