केंद्र सरकार का बड़ा ऐलान, अब टमाटर मिलेगा महज इतने रुपये प्रति KG

Tomato Rate Down: टमाटर की कीमतों को लेकर केंद्र सरकार ने बड़ा ऐलान किया है. दरअसल मोदी सरकार दिल्ली-एनसीआर समेत कई जगहों पर रविवार से टमाटर 80 रुपये प्रति किलोग्राम मिलेगा. गौरतलब है कि टमाटर की बेलगाम कीमतों से आम जनता परेशान थी. जिसे देखते हुए अब केंद्र सरकार ने आम जनता को राहत देने के लिए 90 रुपये प्रति किलोग्राम के भाव कर रही थी. सरकार ने शुक्रवार को दिल्ली-एनसीआर में मोबाइल वैन के जरिए रियायती कीमत पर 90 रुपये प्रति किलोग्राम की दर पर टमाटर पर बिक्री भी शुरू हुई थी. टमाटर की कीमत को लेकर एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि सरकार के हस्तक्षेप के बाद इसकी थोक कीमतों में कमी आई है.

इस जगहों पर टमाटर मिलेगा 80 रुपये प्रति किलोग्राम

वहीं एक अन्य बयान में कहा गया है कि देश में 500 से अधिक जगहों से मिली जानकारी के आधार पर केंद्र सरकार ने स्थिति का आकलन किया है. इस बीच अब सरकार ने 16 जुलाई से 80 रुपये प्रति किलोग्राम की दर से टमाटर को बेचने का फैलसा किया है. गौरतलब है कि सरकार के मुताबिक, देश की सहकारी समितियों, भारतीय राष्ट्रीय कृषि विपणन संघ (NAFED) और राष्ट्रीय उपभोक्ता सहकारी संघ (NCCF) के माध्यम से दिल्ली, नोएडा, लखनऊ, कानपुर, वाराणसी, पटना, मुजफ्फरपुर और आरा में कई स्थानों पर रविवार से 80 रुपये प्रति किलोग्राम की दर से टमाटर बेचे जाएंगे. इसके अलावा सोमवार से देश के कई अन्य शहरों से सस्ते भाव में टमाटर की बिक्री शुरू हो जाएगी.

ये भी पढ़ें: लोकसभा चुनाव से पहले NDA में शामिल हुई UP की ये बड़ी पार्टी, दे चुकी है ‘सपा’ का साथ

अब भी कई शहरों में टमाटर 250 रुपये प्रति KG

बताते चलें कि सरकार उपभोक्ताओं के राहत देने के लिए कटिबद्ध है. ऐसे में शुक्रवार से सहकारी समिति एनसीसीएफ और नेफेड केंद्र के आदेशानुसार, मोबाइल वैन के जरिए टमाटर बेच रही है. दरअसल इस साल की मानसूनी बारिश और उत्पादन क्षमता में हुई कमी के कारण दोश को कई शहरों में टमाटर के भाव आसमान को छूने लगे. हालांकि अब भी देश के कई प्रमुख शहरों में 250 से 300 रुपये प्रति किलोग्राम के भाव से टमाटर बेचे जा रहे हैं.

WE R NEWS के YouTube चैनल को देखने के लिए क्लिक करें