समूचे देश में महंगा नहीं है टमाटर! इन शहरों में आज भी बिक रहा 25 रुपये प्रति KG

Tomato Rates In India: टमाटर पर आई महंगाई ने लोगों का बजट हिला दिया है जहाँ टमाटर 20 से 40 रुपये प्रति‌ किलो बिक रहा था वह बीते एक हफ्ते में कई शहरों में 100- 120 रुपये प्रति किलोग्राम हो गया अचानक टमाटर पर आयी महंगाई से लोगों के होश उड़ गए। आम आदमी की जेब पर इसका अधिक प्रभाव देखने को मिला। इस महंगाई की खबर के बीच एक खबर ऐसी भी कि भारत के कुछ शहर ऐसे भी हैं जिनमें टमाटर अभी भी अपने पुराने रेट पर ही मिल रहा है यानी उन शहरों में टमाटर की कीमत अभी भी 25-50 रूपये प्रति किलोग्राम ही है। इन राज्यों में एक राज्य ऐसा भी है जहाँ सरकार ने टमाटर 50 रुपये प्रति किलोग्राम कीमत पर बेचने का फैसला‌ किया है।

किस राज्य में टमाटर का कितना है भाव

उत्तर प्रदेश में टमाटर के दामों की बात करें तो राज्य के कई शहरों में टमाटर 100-120 रुपये प्रति किलोग्राम के हिसाब से बिक रहा है। देहरादून में 80, कोलकाता में 90 और बेंगलुरु में करीब 70 रुपये बिक रहा है टमाटर। हैदराबाद में इन सभी राज्यों की अपेक्षा अभी भी टमाटर के दाम कम हैं मीडिया रिपोर्टर के अनुसार हैदराबाद में टमाटर 25 रूपये किलोग्राम की कीमत से बिक रहा है।

ये भी पढ़ें: Delhi Metro में सफर करने वालों के लिए खुशखबरी, अब शराब की बोतलों के साथ कर सकते हैं यात्रा

पुणे में नजर डालें तो वहां टमाटर की कीमत 40 से 45 के बीच है इसके साथ पटना में भी टमाटर का रेट लगभग इतना ही है। वहीं आंध्र प्रदेश सरकार ने टमाटर 50 रुपये किलो बेचने का फैसला किया है। इस महंगाई की मार से जिस घर की रसोई में 1 किलो टमाटर की जरूरत होती थी अब 250 ग्राम से काम चलाना पड़ रहा है। सीधे तौर पर देखा जा सकता है कि टमाटर की बढ़ती कीमत ने लोगों के बजट पर असर डाला है।

WE R NEWS के YouTube चैनल को देखने के लिए क्लिक करें